देहरादून (ब्यूरो) पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थर्सडे देर रात प्रेमनगर थाने पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। मुखबिर की सूचना के आधार पर मीठी बेरी टी-स्टेट थाना प्रेमनगर क्षेत्र के तहत पुलिस की टीम ने एक विक्रम टेंपो को रात में रोक कर चेकिंग की कोशिश की। लेकिन, इस दौरान दो लोगों ने टेंपो से उतर कर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, तीसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के देशी पिस्टल, खोखा व कारतूस के साथ एक चॉपर, एक चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस इस कार्रवाई के दौरान एसएसपी दून अजय सिंह खुद मौजूद रहे।
गौकशी का था इरादा
पुलिस की मानें तो हथियारबंद ये तीनों बदमाश गोकशी के इरादे से दून के प्रेमनगर इलाके में पहुंचे हुए थे। कई दिनों से ये इलाके में रेकी कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद टी-स्टेट में पुलिस ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी। आखिर में पुलिस के जाल में बदमाश फंस गए। टी-स्टेट में हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश सुल्तान व फैजल निवासी बिजनौर को पुलिस फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी। जबकि, टेंपो चालक आरोपी असलम निवासी बिजनौर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस को पड़ताल में पता चला है कि बीती 21 मई की रात मि_ी बेरी टी-स्टेट इलाके में गोकशी कटान की घटना सामने आई थी। इस घटना में ये बदमाश शामिल रहे। इसको देखते हुए एक बार फिर से ये बदमाशी फिर से गोकशी के फिराक में थे। लेकिन, ये पुलिस की घेराबंदी में फंस गए। इन बदमाशों में सुल्तान मोहल्ला पठानपूरा, मोहम्मद फैसल व असलम जिला बिजनौर निवासी शामिल हैं।
पुलिस अलर्ट मोड में
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब ऐसी गोकशी को लेकर थानों क्षेत्रों में टीमों को अलर्ट कर दिया है। बाकायदा, संदिग्ध वाहन चालकों व वाहनों पर पुलिस की ओर से पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पुलिस बॉर्डर एरिया पर ज्यादा फोकस कर रही है। जिससे ऐसे शातिरों को दबोचा जा सके।
dehradun@inext.co.in