देहरादून (ब्यूरो)। ब्रीफिंग के दौरान रक्षा मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के लिए किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहने के लिए कहा गया। वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात किये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से 3 घंटा पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी लेने और ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थान को भली-भांति चेक करने के लिए कहा गया। यह भी आदेश दिेय गये कि ड्यूटी स्थल के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ न मिले, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।
मिलने वालों की भी चेकिंग
कार्यक्रम और भ्रमण के दौरान रक्षा मंत्री से मिलने वाले लोगों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखने और पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के बाद अंदर जाने की अनुमति दी देने के लिए कहा गया। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने साथ वर्दी एवं सादी वर्दी में तैनात किये जाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक करके उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी या कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक जगह पर एकत्रित न हों।
मास्क का हर हाल में इस्तेमाल
ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग ज़रूर करें। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कांबिंग और चेकिंग करा लें। आस पास के ऊंचे स्थानों, पानी की टंकियों की बीडीएस व डाग स्क्वॉड टीम से चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करें।
जंगली जानवरों पर भी नजर
डोईवाला थाना इंचार्ज को निर्देश दिये गये कि वे एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही वन विभाग के साथ को-ऑर्डिनेशन कर एयरपोर्ट के आसपास जंगली जानवरों के आने की संभावना के दृष्टिगत वन विभाग के कर्मचारियों को भी नियुक्त करवाना सुनिश्चित करें। ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को अच्छी तरह पहचान लें तथा चेक कर लें कि कर्मचारी ड्यूटी के लिए फिट है कि नही। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी। वीआईपी रूट पर किसी तरह की भी असुविधा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा गया।