देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून के गुनियाल गांव में बनने वाला सैन्यधाम 50 बीघा भूमि पर 63 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके प्रांगण में बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह का मंदिर भी बनाया जाएगा। दो वर्ष के भीतर सैन्यधाम के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। सैन्यधाम में द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर अब तक शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के चित्र लगाए जाएंगे। धाम में लाइट एंड साउंड सिस्टम, टैंक, जहाज, वेसल व अन्य सैन्य उपकरण भी रखे जाएंगे। यहां अमर जवान ज्योति स्थल भी बनाया जाएगा। सैन्यधाम के मुख्य द्वार का नाम सीडीएस स्व। जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा। सैन्यधाम के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन से कलश में मिट्टी लाई गई है।