जांच प्रमाण पत्र भरना होगा
थर्सडे को कॉलेज में खासी चहल-पहल रही। स्टूडेंट्स ने एडमिशन फार्म और लॉ एंट्रेंस एग्जाम के एप्लीकेशन फॉम्र्स खरीदे। फ्राइडे से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डा। देवेंद्र भसीन ने बताया कि बीए, बीकॉम और बीएससी में एडमिशन के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई गईं हैं। इसके साथ ही सभी कक्षाओं के लिए एक एससी-एसटी कमेटी भी बनाई गई है। कमेटी एप्लीकेशन फॉर्म और सर्टीफिकेट की जांच के बाद ही एडमिशन देगी। कॉलेज के प्रास्पेक्टस में पुलिस जांच प्रमाण पत्र दिया गया है। कॉलेज में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स इसे पूरी तरह भरें, नहीं तो एंट्री फॉर्म निरस्त हो सकता है। कॉलेज में छात्रों के हंगामे से अजीज आ चुके कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने फैसला लिया है कि जो स्टूडेंट्स पुलिस जांच प्रमाण पत्र को पूरी तरह नहीं भरेंगे, उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। चीफ प्रॉक्टर डीएवी पीजी कॉलेज डा। कौशल कुमार ने बताया कि फ्राइडे से एडमिशन शुरू होने हैं। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।