देहरादून ब्यूरो।
सिटी के एक पुरानी बस्ती अजबपुर खुर्द के बड़े हिस्से में वर्षों पुराने लोहे के बिजली पोल लगे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा पोल नीचे से सड़ गये हैं। सभी पोल बदलने की जरूरत है, लेकिन बिजली निगम इन पोल को बदलने के बजाय सड़े हुए हिस्से में वेल्डिंग कर रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने इस क्षेत्र में 20 ऐसे बिजली के पोल गिने, जो निचले हिस्से से सड़ चुके हैं। इनमें से कुछ पोलों को वेल्डिंग से फिलहाल खड़ा रखने का जुगाड़ किया गया है।
विधायक के घर के बाहर भी सड़े पोल
अजबपुरखुर्द क्षेत्र में एक सड़क का नाम काऊ वाली गली है। यह गली हरिद्वार बाइपास पर अजबपुर आरओबी के बगल से अंदर जाती है। हरिद्वार बाईपास से कुछ ही मीटर आगे चलकर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ का घर है। इस पूरी गली में बिजली के पोल कई साल पुराने हैं और इनमें से कई पोल सड़ गये हैं। कुछ पोलों को पहले से वेल्डिंग किया गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम जब इस क्षेत्र से गुजरी, उस समय विधायक के घर के ठीक बाहर सड़े हुए पोल को एक मजदूर वेल्डिंग कर रहा था। इस पोल का निचला हिस्सा 50 परसेंट से ज्यादा सड़ा हुआ है और तेज आंधी के इसके गिरने की पूरी संभावना है। इस गली में कई अन्य पोल भी इसी तरह वेल्डिंग करके टिकाये गये हैं।
केबल का भार भी पोल पर
शहर भर में बिजली पोल सिर्फ बिजली लाइन का ही नहीं, बल्कि कई तरह की केबल का भार भी उठा रहे हैं। ऐसे में इन पोल का टूटने या गिरने का खतरा बढ़ गया है। खासतौर पर पुराने और सड़ चुके पोल इस एक्स्ट्रा वेट का कारण ज्यादा खतरनाक हो गये हैं। सिटी में टीवी के केबल की तार बेहिचक बिजली के पोल से खींची गई हैं। बिजली निगम कई बार अपने पोल्स से केबल हटाने के दावे करता रहा है, लेकिन ये केबल आज तक कभी हटाई नहीं गई है। हाल के दिनों में शहर के कई हिस्सों में इंटरनेट चलाने के लिए फाइबर केबल के सुविधा दी गई है। हालांकि मेन रोड पर ये केबल अंडरग्राउंड हैं, लेकिन गलियों में इन केबल के लिए भी बिजली के पोल्स का ही सहारा लिया जा रहा है।
मेन रोड पर भी जर्जर पोल
ऐसा नहीं है कि सिर्फ गलियों और बस्तियों में ही बिजली पोल इस हाल में हैं। कई जगह मेन रोड पर भी जर्जर बिजली पोल देखे जा सकते हैं। बिजली निगम के सूत्रों की माने तो निगम के पास फिलहाल इतना बजट नहीं है कि पूरे शहर में पुराने बिजली के पोल बदल दिये जाएं। जहां बहुत ज्यादा जरूरत होती है, वहां पोल बदल दिये जाते हैं।