-ओमिनीजैल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन-2023, सीजन-15 का आयोजन 24 सितंबर को पुलिस लाइन ग्राउंड में
-अभी भी इवेंट के तीन दिन बाकी, ऑनलाइन व ऑफलाइन किसी भी मोड में रजिस्ट्रेशन कराकर कर सकते हैं पार्टिसिपेशन

देहरादून (ब्यूरो): 24 सितंबर संडे को होने वाले इवेंट में शामिल होने के लिए साइकिलिस्ट में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। कारण, साइकिलिंग के जरिए क्लीन एनवायरमेंट के मैसेज दिए जाने के साथ ही यहां होगी फुल मस्ती। अगर, आप भी इस शहर की मोस्ट अवेटेड एक्टिविटी का पार्ट बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द करा लीजिए अपना रजिस्ट्रेशन और साइकिल के साथ हो जाएं तैयार।

इनामों की होगी बारिश
साइकिल रैली कंप्लीट होने के बाद पार्टिसिपेंट्स के एंटरटेनमेंट का भी ग्राउंड में पूरा इंतजाम किया गया है। स्टेडियम में शानदार मंच में शहर के जाने-माने कलाकार डांस, सिंगिंग और तमाम परफॉर्मेंसेस से साथ सभी को एंटरटेन करेंगे। इसी दौरान लकी ड्रॉ का आयोजन भी होगा। जिसमें होगी इनामों की बारिश। जिसमें आपको मिलेगा शानदार साइकिल और अन्य अट्रैक्टिव गिफ्ट्स जीतने का मौका। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लकी ड्रॉ कूपन ड्रॉप बॉक्स में डालना जरूरी होगा। जिसमें आपका मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखा हो। कारण, यही नंबर आपको विनर बनाने में न केवल सबूत बनेगा, बल्कि हेल्प भी करेगा।

बाइकथॉन पर एक नजर
वैन्यू
-रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड

डेट:-
रविवार

टाइम:-
सुबह 6.30

-----------

ये हैं स्पांसर्स

सपोर्टेड बाय
-ए-वन साइकिल

इन एसोसिएशन विद
-रालको टायर्स

को-पॉवर्ड बाय
-ओएनजीसी

नॉलेज पार्टनर
-साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल

को-स्पांसर
-पंजाब नेशनल बैंक
-हिल फाउंडेशन ग्रुप ऑफ एजुकेशन
-डीपी डायग्नॉस्टिक्स
-जीटीएस कार रेंटल

हेल्थ केयर
-मैक्स हॉस्पिटल

रिफ्रेशमेंट पार्टनर
-ट्रीट रस्क व नमकीन

बेवरेज पार्टनर
-सुविधा सुपर मार्केट

रजिस्ट्रेशन काउंटर्स
-दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कार्यालय पटेलनगर।
-न्यू नरूला साइकिल वक्र्स घंटाघर
-तनेजा साइकिल वक्र्स, टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन
-रोड मास्टर बाइसाइकिल्स, चकराता रोड
-पराशर एडवजटाइजिंग, 50 आढ़त बाजार, नियर सहारनपुर चौक
-नरूला इंटरप्राईजेज, 74, न्यू मॉर्केट क्लॉक टॉवर

माई साइकिल
साइकिलिंग स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए कितनी लाभकारी है। यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हम खुद साइकिल के दीवाने हैं। जब भी मॉर्निंग में मौका मिलता है, साइकिलिंग करना नहीं छोड़ते हैं। साइकिलिंग को फन और फिटनेस का सबसे सक्सेस मंत्रा कहा जाता है। आज की भागमभाग जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल बदल गई है। खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में साइकिलिंग सबसे बेहतर जरिया है एक्सरसाइज का। जिसके जरिए कोई भी खुद को न केवल हेल्दी और फिट रख सकता है, बल्कि, पर्यावरण और बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव के लिए भी साइकिलिंग लाभदायक है। वैसे भी दून शहर में लोग दशकों से साइकिलिंग के दीवाने रहे हैं। लेकिन, अब जिस प्रकार से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो रहे हैं, आने वाले दिनों में साइकिलिंग को भी बढ़ावा मिलता दिख रहा है। ये शुभ संकेत भी कहा जा सकता है।
-विपिन बलूनी, एमडी, बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन।

योगा एक्सपर्ट गुरप्रीत कौर का कहना है कि उनके अनुभव से साइकिलिंग करना उतना ही जरूरी है, जितना की योगाभ्यास। योग के साथ अगर कोई व्यक्ति साइकिलिंग करता है तो उसका तन और मन स्वच्छ और स्वस्थ रहते हैैं। ऐसे व्यक्ति को तमाम बीमारियों से निजात मिलती है। योग में जो योगा एक्सरसाइज हम करते हैं। वह कई हद तक साइकिल चलाने से भी पूरी होती है। मेरा 10 साल का जो पूरे भारत में योग सिखाने का एक्सपीरियंस रहा है, वह कहता है कि योग और साइकिलिंग एक दूसरे के पूरक हैं।
-गुरुप्रीत कौर, गुरु योगा इंस्टीट्यूट।
dehradun@inext.co.in