देहरादून ब्यूरो। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को वर्ष 2021 में अंकित कुमार निवासी सुभाष नगर हरिद्वार के साथ अज्ञात व्यक्ति ने पैसे कमाने का लालच देकर ऑनलाइन कुल 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में दो आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल चुकी है।

राउरकेला से पकड़ा
पुलिस टीम ने बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नम्बर में जाकी अहमद सिद्दीकी, निवासी राउरकेला स्टील टाउनशिप एरिया, जिला सुन्दरगढ़, ओडिशा भी शामिल है। पुलिस टीम ने राउरकेला पहुंचकर जाकी अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

ठगी करने का तरीका
आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर आम लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देता था। इस गैंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्जनों फर्जी कम्पनी बनायी थी और फिल्मों की स्क्रीनिंग के नाम पर करोड़ों रुपये क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भारत से बाहर भेजते थे। यह वेबसाइट सिंगापुर और हांगकांग में बनाई गई थी।

साइबर ठगों से किया सावधान
एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के अमाउंट दोगुना करने और टिकट बुक करने जैसे प्रलोभन में न आयें। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन टिकट बुक कराने से पहले साइट का वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं-भांति करा लें। गूगल से किसी भी सर्विस का कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। ऑनलाइन लोन देने वाले कई एप आ गये हैं। इनमें कई फर्जी हैं। साइबर अपराधी आम लोगों को ऐसे एप डाउनलोड करवाकर डाटा एकत्रित कर ब्लैकमेलिंग का प्रयास करते हैं। ऐसे किसी भी लोन ऐप के बारे में जानकारी होने पर बैंक के संज्ञान में जरूर लाएं।