देहरादून, (ब्यूरो): सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर व अस्थायी रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओं को लेकर बैठक ली। जिसमें स्टेट डाटा सेंटर, स्वान, एनआईसी, आईटीडीए से संबंधित सभी अधिकारियों, स्पेशलिस्टों, पुलिस व शासन के अधिकारी शामिल हुए।
सोमवार तक साइट्स शुरू हों
कुछ दिन पहले सीएम हेल्लाइन समेत करीब 90 वेबसाइट्स बंद रही, जिससे सरकार का कामकाज ठप रहा। जिस पर साइबर अटैक होने की चर्चाएं जोरों पर रही। इसको देखते हुए सीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग जल्द पूरी कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्राथमिकता से दोबारा शुरू किया जाए। ये भी कहा, ये सुनिश्चित हो कि सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। इस तरह के मामलों की पुनरावृति न हो व ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा के लिए राज्य में जल्द ही साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन हो। इसके लिए आईटी के क्षेत्र में कार्य कर रही केंद्र सरकार की सबसे बड़ी एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और मॉडर्न बनाए जाए। इसके अलावा तय समय में स्टेट डाटा सेंटर व ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट भी किया जाए। सीएम ने कहा कि आईटीडीए में जरूरत के मुताबिक कार्मिकों की तैनाती के लिए सीएस की अध्यक्षता में बैठक कर सभी पदों को जल्द भरा जाए। कार्मिकों को साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग दी जाए। आईटीडीए ये भी सुनिश्चित करें कि हर सरकारी ऑफिस में एंटी वायरस सिस्टम अपडेट हो।
ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाइन शुरू
सचिव नितेश झा ने बताया कि आईटीडीए डाटा सेंटर में वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर के कारण किसी भी प्रकार के डेटा का नुकसान नहीं हुआ। 1378 में से 11 मशीनों पर मालवेयर का प्रभाव पड़ा था। बीते 2 दिनो में डाटा सेंटर की स्कैनिंग कई बार कर ली गई है। ई- ऑफिस व सीएम हेल्पलाइन सूचारू सहित अन्य साइट्स शुरू हो गयी हैं।
सीएम के निर्देश
-ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा व विभागों से संबंधित ऑनलाइन डाटा की रिकवरी के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना हो।
-साइबर सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों व एजेंसियों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर उन्हें राज्य में लागू किया जाए।
-आईटीडीए में टेक्नीकल कार्य कर रही कंपनी की पुन समीक्षा की जाए,
-समीक्षा के दौरान लापरवाही पाई जाती है, तो कंपनी पर कार्रवाई की जाए।dehradun@inext.co.in