देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 7 नवंबर को कोटद्वार निवासी अवधेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर उनकी दोस्ती रिया शर्मा नाम की युवती से हुई थी। 8 अगस्त को युवती ने बताया कि वह फोरेक्स ट्रेङ्क्षडग करती है, जिसमें काफी लाभ है। युवती ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर पहले एप डाउनलोड कराया, फिर 19 अगस्त से विदेशी मुद्रा खरीदनी शुरू करा दी। शिकायतकर्ता ने जब अपने खाते से विदेशी मुद्रा निकालनी चाही तो अकाउंट फ्रीज दिख रहा था। उसने आरोपित से बात की तो उसने बताया कि उन्हें काफी फायदा हुआ है। धनराशि निकालने के लिए 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पौने 23 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी खाता फ्रीज था। संदेह होने पर जब उसने युवती से बात की तो उसने और धनराशि जमा करने की बात कही। करीब 65 लाख रुपये गंवाने के बाद शिकायतकर्ता को समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मोबाइल डिटेल से मिली लोकेशन
पुलिस ने जब बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की डिटेल पता की तो वह राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुर थाना क्षेत्र के निकले। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम राजस्थान भेजी गई, जहां से मनोज गुज्जर निवासी ग्राम फतेहपुर, ओमप्रकाश कुमावत निवासी ग्राम गणेशपुर व रईस खान निवासी ग्राम बोरेड़ा को दबोच लिया गया। आरोपितों को देहरादून लाकर मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व पेन कार्ड बरामद किए गए।

आरोपित इस तरह से करते हैं ठगी
एसएसपी ने बताया कि आरोपित नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आमजन से अलग-अलग माध्यमों से संपर्क करते हैं। वह खुद को विभिन्न कंपनियों का अधिकारी व कर्मचारी बताकर स्टाक मार्केट में शेयर की खरीद-फरोख्त में हुई हानि की भरपाई और अतिरिक्त लाभ दिलाने के नाम पर एप डाउनलोड कराने के बाद ठगी की घटना को अंजाम देते हैं।

इन राज्यों में की ठगी
एसटीएफ के अनुसार आरोपितों के विरुद्ध देशभर के 19 राज्यों में 74 शिकायतें राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं। आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडू, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आरोपितों ने साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

dehradun@inext.co.in