देहरादून (ब्यूरो) बीते 18 सालों से गोर्खाली सुधार सभा की ओर से गोर्खाली हरितालिका तीज का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से कलाकार यह सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंचते हैं। इसके साथ ही यहां मेले में सांस्कृतिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को ये जानकारी समिति की अध्यक्ष मंजू कार्की ने दी। बताया कि इस बार मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए नेपाल से अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध लोक दोहरी गायिका गायिका कोपिला न्युपाने, विष्णु श्रीपाली प्रस्तुति देंगे। तीज क्वीन, तीज ङ्क्षप्रसेज प्रतियोगिता के साथ ही तीज टोली मंच पर प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही महिलाओं की ओर से गीत व नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। समिति की सचिव प्रभा शाह ने बताया कि इस बार पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य बालकृष्ण को भी आमंत्रित किया गया है। बताया कि बीते 18 वर्षों से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, कमला थापा, उपासना थापा, वंदना बिष्ट, देविन शाही, कविता क्षेत्री, मीनू आले आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिनमें गोर्खाली चटपटे व्यन्जन के स्टॉल भी जाएंगे। जिसमें सेल रोटा, थूप्पा, मोमो के साथ कई पांरपरिक व्यंजन का भी लुत्फ लोग उठा सकेंगे।