देहरादून,

विंटरलाइन कार्निवाल का शानदार समापन हो गया। समापन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल चीफ गेस्ट रहे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति पूरे देश में खूबसूरत व अतुलनीय है और इस लोक संस्कृति की संवाहक पर्यटन नगरी मसूरी बधाई की पात्र है जिसके द्वारा विंटरलाइन कार्निवाल में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व सभ्यता पर आधारित कार्यक्रमों को प्रमुखता देकर इसके संरक्षण-संव‌र्द्धन में गंभीरता दिखायी है। गांधी चौक में आयोजित कार्निवाल समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना पर्यटन व्यवसाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा कि हाल ही में पूरे देश के विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं के सभापति राजधानी देहरादून में आए थे जिनमें से अधिकांश मसूरी घूमने आए थे और यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर प्रफुल्लित हुए थे। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी, डीएम सी रविशंकर, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, सचिव संजय अग्रवाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।