देहरादून, ब्यूरो:
कोविड प्रिकॉशन डोज के महाभियान के तहत सभी सेंटर में 18 प्लस के लिए प्रिकॉशन डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज का 10,25,793 टारगेट रखा है।
शुक्रवार को इतनी लगीं वैक्सीन
उम्र - टारगेट- आज लगी वैक्सीन- कुल वैक्सीनेशन (फस्ट डोज)
-12-14 - 72421 - 780 - 40473
-15-17 - 116030 - 166 - 79808
-18 प्लस- 14,62404 - 139 - 1556030
-हेल्थ केयर वर्कर - 16996 - 34 - 18753
-18 प्लस से 59 - 1025793 - 2703 - 17456
-60 प्लस - 104469 - 256 - 92513
ज्यादा लगीं बूस्टर डोज
दून में 18 प्लस से ऊपर को लगने वाली वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा लोग ऐसे थे जो सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए पहुंचे थे। जिनमें 2703 केवल प्रिकाशॅन डोज वाले रहे। जबकि अन्य 1390 वैक्सीन के अन्य कैटेगरी के लोग रहे जिन्हें वैक्सीन की डोज लगाई गई।
सिटी में 62 सेंटर्स में लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिटी व उसके आसपास कुल 62 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें कुछ प्राइवेट सेंटर्स भी शामिल हैं। जिनमें कोविड की फिलहाल दूसरी डोज भी लग रही है। प्रिकॉशन डोज के लिए भी इन्हें तैयार किया जा रहा है।
यहां बनाए गए सेंटर
नेशनल हाइड्रो, नेहरूग्राम पीएचसी, यूपीएचसी बकरालवाला, एमसीएच डोईवाला, यूपीएचसी खुड़़बुड़ा, श्रीराम नर्सिंग होम ऋषिकेश, यूपीएचसी रीठामंडी, गांधी शताब्दी आई हॉस्पिटल, कम्बाइन हॉस्पिटल प्रेमनगर, एम्स ऋषिकेश, अपोलो क्लीनिक देहरादून, पीएचसी छिद्दरवाला, एससी नकरौदा, सीएमआई हॉस्पिटल, पीएचसी नयागांव, मोबाइल टी दुधली, नगर निगम, एमएच देहरादून, पुलिसलाइन, एससी माजरी माफी, सीएचसी रायपुर, यूपीएचसी कारगी, पीएचसी मेहूंवाला, एचपी कोरोनेशन, कैंट हॉस्पिटल गढ़ी कैंट, पीएचसी बालावाला, पीएचसी दुधली, आईएएफ हॉस्पिटल क्लेमेंटटाउन, लंढौर कम्युनिटी सेंटर।
अधिक से अधिक सेंटर में 18 से लेकर 59 वर्ष तक के लिए दी जाने वाली वैक्सीन निशुल्क लग सके, इसकी व्यवस्था की जा रही है। पहले ही दिन सभी सेंटर में प्रिकाशॅन डोज के लिए लोगों में अधिक इंट्रेस्ट दिखाई दिया।
डॉ। मनोज उप्रेती, सीएमओ देहरादून
बॉक्स
सीएम ने खुद वैक्सीनेशन कराकर किया शुभारंभ
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीकाकरण का अमृत महोत्सव उत्तराखंड में भी शुरू किया। गांधी शताब्दी हॉस्पिटल वैक्सीन सेंटर पर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और लाभार्थी अनिता जोशी को बूस्टर डोज लगाई गई।
सेकेंड डोज के 6 महीने बाद लगेगी वैक्सीन
कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18-59 वर्ष आयु के सभी लाभार्थियों को, जिनको दूसरी वैक्सीन के लिए 6 माह से अधिक समय हो गया हो, उनको सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर फ्री प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। यह डोज आगामी 75 दिन तक उपलब्ध रहेगी।