देहरादून (ब्यूरो)। सबसे बड़ा खुलासा सेलाकुई पुलिस ने किया। पिछले दिनों सेलाकुई के एक ज्वैलर्स से हुई लूट के मामले में पुलिस ने यूपी के तीन बदमाश गिरफ्तार किये। घटना 18 फरवरी रात की है। सेलाकुई बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर बदमाशों ने मारपीट की और ज्वैलरी व नकदी लूट कर फरार हो गए। बाद में पीड़ित मुस्तकीम ने लिखित तहरीर दी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेंडर में तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे। फोटो स्कैच निकाले गये। छानबीन में पता चला कि 17 फरवरी को ये तीन लोग बिजनौर से आये थे। उन्होंने बहादरपुर रोड पर एक मकान में किराये का कमरा लिया था। तीनों की पहचान मिथुन उर्फ बादल, जौनी कुमार और रंजीत उर्फ प्रधान के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों से मोटरसाइकिल और तमंचे के साथ धूलकोट तिराहे से गिरफ्तार किया। तीनों बिजनौर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों से लूटी गई ज्वैलरी और 5 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये।
पर्स लूटने वाला धरा गया
थाना डालनवाला पुलिस ने एक महिला का फोन लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएल रोड निवासी पूनम ने इस संबंध मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और सर्विलांस की मदद से जांच की 24 फरवरी को अरविंद मार्ग वैश्य नर्सिंग होम के पास से लूट की घटना के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमन उर्फ दुबली, पुत्र स्व। अनिल कुमार, निवासी शांति विहार रायपुर के रूप में हुई। उसके पास से लूटा गया मोबाइल और 700 रुपये कैश बरामद हुए।
यूट्यूबर चोरी में पकड़ा
पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक पर बर्तन की दुकान से 1 लाख 40 हजार रुपये चोरी के आरोपी को 38,100 रुपये कैश, चोरी की रुपये से खरीदे आई फोन और घटना मे प्रयुक्त वाहन आरोपी का यूट्यूब पर पहाड़ी रैप चैनल है और वह नशे का आदी है। 7 फरवरी को गुलाब सिंह, निवासी कारगी ने इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच में एक स्कूटर का नंबर ट्रेस किया था। आखिरकार पुलिस ने वह स्कूटर नजर आया। स्कूटर सवार से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी का ने अपना नाम अनूप बहुगुणा, पुत्र श्माम बहुगुणा, निवासी बृन्दा गार्डन के पास बंजारावाला बताया। मूल रूप से वह चकराता का रहने वाला है। वह नशे के आदी है।
बुजुर्ग को लूटने वाला धरा
थाना विकासनगर पुलिस ने एक दिन पहले बुजुर्ग को लूटने वाले को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग के लूट की घटना में अदनान व आदिल को नामजद किया गया था। प¸ुलिस ने इस मामले में अदनान पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती, थाना विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी कर भाग गया था दिल्ली
थाना राजपुर पुलिस द्वारा ढाकपट्टी राजपुर क्षेत्र में हुई चोरी के आरोपी को चोरी के सामान के साथ नई दिल्ली से किया गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ दिल्ली में भी कई केस दर्ज हैं। 16 फरवरी को साजिद पुत्र माहिर अली निवासी ढाकपट्टी राजपुर ने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। जांच में पुलिस को पता चला कि घटना में आवेश पुत्र शौकत, निवासी अबुल फजल एन्कलेव जामियानगर नई दिल्ली शçामल है। पुलिस ने उसे चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
dehradun@inext.co.in