देहरादून (ब्यूरो): बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति क्र(बीकेटीसीक्र) के पदाधिकारियों के अनुसार पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना सुबह 11 बजे हेलीपेड से सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बदरीनाथ के दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी की ओर से क्रिकेटर सुरेश रैना को बदरीविशाल का प्रसाद व अंगवस्त्र भेंट किया गया। इसके बाद सुरेश रैना केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब दो बजे सुरेश रैना केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां भी उन्होंने मंदिर में दर्शन किये। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में टेंपल कमेटी क सीईओ योगेन्द्र सिंह ने क्रिकेटर सुरेश रैना का वेलकम किया।

देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
क्रिकेटर सुरेश रैना के बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंचने पर उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के साथ उनकी फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना ने सभी प्रसंशकों का अभिवादन किया। इधर, यूपी के पूर्व सीएम स्व। मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने भी फैमिली मेंबर्स के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किया।
dehradun@inext.co.in