-5 अप्रैल से 18 मई तक राज्यभर में आम लोग होंगे करीब से हो सकेंगे रूबरू
देहरादून, 5 अप्रैल (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड राज्य की झांकी 'मानसखंड को हर जिले, ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य स्थानों पर प्रदर्शन के लिए रवाना किया। बताया, मानसखंड झांकी की यात्रा 5 अप्रैल, 2023 से 18 मई 2023 तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य शहरों तक रहेगी। इस दौरान मानसखंड झांकी को आम लोग करीब से निहार पाएंगे।
बॉक्स
27 झांकियों में पहला स्थान
गणतंत्र दिवस परेड-2023 में तमाम राज्यों व केंद्र सरकार मंत्रालयों की 27 झांकियों में उत्तराखंड की मानसखंड झांकी को पहला स्थान मिला था। कर्तव्य पथ पर पहली परेड में उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। राज्य को प्रदर्शित झांकी में 22 वर्षों के सफर में पहला स्थान मिला। झांकी में जागेश्वर मंदिर, कार्बेट नेशनल पार्क, एपण आर्ट, योग व वनों का समावेश किया गया था। इस उपलब्धि से राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर, कला व संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हुआ। 5 अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक मुख्यालय तक झांकी पहुंचेगी और जनमानस के सम्मुख प्रदर्शन होगा। झांकी के संबंध में 2 मिनट की वीडियो भी तैयार किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म का एलईडी के जरिए प्रसारण किया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयों पर डीएम की हेल्प से स्थानीय विधायक की उपस्थिति में झांकी से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बच्चों को मिलेगी जानकारी
सीएम धामी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड के अवसर पर झांकी को पहला स्थान मिला है। उत्तराखंडवासियों की साझी उपलब्धि है। इसके लिए राज्यवासियों के साथ ही झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों, झांकी के निर्माण व प्रस्तुतिकरण से जुड़े लोगों को बधाई है। इससे राज्य के सभी जगहों के लोग, विशेषकर बच्चे इस झांकी से अवगत हो पाएंगे।
'मानसखंड का रूट
देहरादून-5 अप्रैल
-सीएम आवास, दून सिटी, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश व रायवाला।
हरिद्वार-6, 7 व 8 अप्रैल
-हरिद्वार-लक्सर, खानपुर, नारसन, भगवानपुर, बहादराबाद व रुड़की।
यूएसनगर--9, 10 व 11 अप्रैल
-जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा।
चंपावत-12, 13 व 14 अप्रैल
-टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी व बाराकोट।
पिथौरागढ़--15, 16, 17 व 18 अप्रैल।
पिथौरागढ़, मूनाकोट, कनालीछीना, डीडीहाट, धारचूला, मुन्स्यारी, थल, बेरीनाग व गंगोलीहाट।
बागेश्वर-19, 20 व 21 अप्रैल
-कांडा, बागेश्वर, कपकोट, गरुड़, बैैजनाथ।
अल्मोड़ा--22, 23, 23 व 25 अप्रैल।
अल्मोड़ा, हवालबाग, भैसिंयाछाना, जागेश्वर, धौलादेवी, लमगड़ा, ताकुला, सोमेश्वर, कौसानी, रानीखेत, ताड़ीखेत, स्यालदे, सल्ट, भिकियासैंण, द्वाराहाट व चौखुटिया।
नैनीताल--26, 27 व 28 अप्रैल
रामनगर, कोटाबाग, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ व बेतालघाट।
जिलों की तिथियां
देहरादून--17 व 18 मई
पौड़ी--29, 30 अप्रैल व 1 और 2 माई
रुद्रप्रयाग--3, 4 व 5 माई
चमोली--6, 7, 8 व 9 मई
टिहरी--10, 11 व 13 मई
उत्तरकाशी--14, 15 व 16 मई