- 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
- जलभराव की सूचना पर तत्काल होगा एक्शन

देहरादून, 12 जून (ब्यूरो)।
बारिश होने पर जगह-जगह जलभराव की समस्या होने पर अब एक कॉल मिलते ही समस्या का समाधान हो सकेगा ये दावा नगर निगम ने किया है। निगम अधिकारियों के अनुसार किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर पब्लिक एक कॉल कर जल भराव की समस्या से निजात पा सकती है। इस बार बीते साल की अपेक्षा स्ट्रॉन्ग टीम तैयार की गई है, जो 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहेगी। साथ ही टीम को निर्देशित किया गया है कि जलभराव पर त्वरित एक्शन लिया जाए।

जलभराव हो तो यहां करें कॉल
लैैंड लाइन- 0135 2652571
मोबाइल - 95485 02630

एक नजर
- डीएम का आपदा कंट्रोल रूम रहेगा नगर निगम से अटैच।
-100 वार्ड में नगर निगम ने तैनात किए 10-10 कर्मचारी।
-डीएम आपदा कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने पर मिलती है सूचना।
-पांच जोन की अलग-अलग दी गई जिम्मेदारी।

तीन टीमों को दी जिम्मेदारी
नगर निगम में मानसून के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 अलग-अलग टीमें तैयार की गई हैं, जो शिफ्ट में मौजूद रहेगी। जिसमें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक, शाम 6 बजे से लेकर रात 1 बजे तक दूसरी टीम और रात 1 बजे से सुबह 8 बजे तक तीसरी टीम तैनात रहेगी। इन टीमों में रात की शिफ्ट में 10 स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अलावा सुबह जरूरत के अनुसार टीम को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर की नाइट ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता से लेकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तक बतौर नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बनाए गए पांच जोन
आरकेडिया
धर्मपुर
राजपुर
हर्रावाला
नगर निगम

हर वार्ड में 10 कर्मचारी चिन्हित
नगर निगम के 100 वार्ड में 10-10 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है, जो वार्ड की स्थिति की जानकारी नगर निगम के कंट्रोल रूम, पार्षद व अधिकारियों को देते रहेंगे। जिससे कहीं भी जलभराव की स्थिति में वे कंट्रोल रूम या अधिकारियों के माध्यम से निगम अधिकारियों को सूचित कर सकेंगे।

नदी-नालों के आस-पास के लोगों को अलर्ट
नगर निगम ने वार्डों के लिए टीमें गठित की हंै, जो टोल फ्री नम्बर पर शिकायत मिलने पर घटनास्थल पर जाकर राहत देने का काम करेंगी। वहीं नदी-नालों के किनारे बसने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है। कैसे ऐसी स्थिति से निपटा जाए और इस दौरान यदि नदी-नाले उफान पर होते हैं, तो उन लोगों के लिए करीब रैन बसेरे हैं, जिनमें करीब 400 लोग आ सकते हैं। जिसकी जानकारी भी स्थानीय लोगों को दी जाएगी।

24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
नगर निगम का कंट्रोल रूम 20 जून से पूरी तरह वर्किंग मोड में आ जाएगा। जो 24 घंटे एक्टिव रहेगा। इस दौरान हर दिन अलग-अलग सुपरवाइजर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसमें टीम शिफ्ट के हिसाब से काम करेंगे। छुट्टी वाले दिन भी कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव रहेगा।

यहां आती है जल भराव की दिक्कत
आरकेडिया
बंजारावाला
डालनवाला
आईटी पार्क
कांवली रोड
बिंदाल एरिया
सहारनपुर चौक

------
इस बार मानसून से पहले ही कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है। क्विक एक्शन टीम तैयार है, जो 20 जून से एक्शन मोड में होगी। इस बार जलभराव से लोगों को दिक्कत नहीं होगी।
डॉ। अविनाश खन्ना, नोडल ऑफिसर, कंट्रोल रूम

dehradun@inext.co.in