देहरादून, ब्यूरो:
पार्षदों की मानें तो स्ट्रीट लाइट की शिकायत को लेकर वे कई बार लाइट सेक्शन के अधिकारी को जानकारी दे चुके हैं। लेकिन, हर बार उनके प्रयास विफल ही साबित हो रहे हंै। सिटी के बाहर के वार्ड हो या मिड सिटी के वार्ड ही रिपेयर के नाम पर कुछ भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। एक ही मोहल्ले में एक लाइट को छोड़कर दूसरी लाइट खराब हो जाती है। जिसके कारण कुछ-कुछ दूरी में अंधेरा पसरा रहता है।

यहां-यहां से मिली कंप्लेन
सेवलाकलां
माजरा
शिवलोक कॉलोनी
कलेमेंट टाउन
नेश्विला रोड
आईटीबीपी रोड
ट्रांसपोर्टनगर
सुभाष नगर
डोभालवाला
आईएसबीटी
वन विहार
तुनवाला
गोविंदगढ़

20 दिन बाद भी एक्शन नहीं
स्ट्रीट लाइट के रिपेयर के प्रति कंपनी की लापरवाही का आलम यह है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं पहुंच रहा है। मोहब्बेवाला व आशारोडी चौक पर बीते 15 दिन से स्ट्रीट लाइट खराब है। लेकिन, इसे ठीक करवाने को लेकर कंपनी कार्रवाई करने में असफल साबित हो रही है। ठीक करने के लिए अब तक कोई भी टीम नहीं पहुंची। जिसके कारण देर रात लोगों को फोन या गाड़ी की लाइट के सहारे चलना पड़ रहा है।

-------------------
कंप्लेन कर-कर के थक चुके हैैं हम
कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोग बार-बार क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहने की शिकायत लेकर हमारे पास पहुंच रहे। लेकिन, कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।
- रमेश कुमार मंगू, पार्षद टर्नर रोड

कई बार नगर निगम को फोन कर क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत कर चुके हैं। कई बार 48 घंटे में तो कई बार 3-4 दिन में यहां स्ट्रीट लाइट बनाने में लग जाते हैं। बार-बार फोन न करो तो रिस्पॉन्स नहीं मिलता।
- डॉ। विजेंद्र पाल, पार्षद बकरालवाला

हमें 2 माह हो चुके शिकायत दर्ज किए हुए। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि नगर निगम और कंपनी दोनों के ही ट्रोल फ्री नंबर पर इस बात की शिकायत दर्ज की गई है। लेकिन, तब भी अब तक स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं हो पा रही
आफताब आलम, माजरा

आज भी कई एरिया ऐसे हंै जहां रात होते ही अंधेरा पसर जाता है। कंपनी की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जबकि स्थानीय लोगों व पार्षद खुद भी कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर रहे हैं। फिर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा।
भूपेन्द्र कठैत, पार्षद सालावाला