- सबसे अधिक एक्टिव केस देहरादून में, इसके बाद हरिद्वार और नैनीताल
- 24 घंटे में आए 309 पॉजिटिव केस, 3 लोगों की हुई मौत

देहरादून, ब्यूरो: सबसे अधिक 36658 मामले देहरादून के हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार और तीसरे नंबर पर नैनीताल है। हरिद्वार में 13689 और नैनीताल में 12198 पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंच गई है। एक्टिव मामले भी बढ़कर 1790 हो गए हैं। इन सात महीनों में 297 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सर्वाधिक 188 मौतें देहरादून में हुई है, इसके बाद नैनीताल में 30, हरिद्वार में 27 और पौड़ी गढ़वाल में 19 मौते हुई हैं।

24 घंटे में 309 लोग पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत
राज्य में पिछले 24 घंटे में 309 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें से दो डेथ एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में हुई है, जबकि एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। इंफेक्शन दर भी बढ़कर 12.70 पहुंच गई है। बुधवार को 434 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट््टी दी गई है। राहत वाली बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर 94.34 प्रतिशत बरकरार है। बुधवार को 2843 कोविड सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए।

7 माह में किस जिले में कितने पॉजिटव केस
जिला पॉजिटव केस डेथ
अल्मोड़ा 4714 4
बागेश्वर 2124 0
चमोली 3280 3
चंपावत 1950 1
देहरादून 36658 188
हरिद्वार 13689 27
नैनीताल 12189 30
पौड़ी 5395 19
पिथौरागढ़ 2605 4
रूद्रप्रयाग 2776 2
टिहरी 2531 7
यूएसनगर 9051 6
उत्तरकाशी 1820 6
कुल 98782 297

राज्य में 24 घंटे में आए पॉजिटिव केस
देहरादून में सर्वाधिक 162 और नैनीताल में 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 17, रुद्रप्रयाग में 14, पौड़ी में 11, यूएसनगर में 10, बागेश्वर में 8, टिहरी और चंपावत में 5-5, चमोली में 3 और पिथौरागढ़ में 4 केस मिले हैं।

कोरोना को लेकर मौजूदा हालत पर एक नजर
आज आए पॉजिटिव केस- 309
डेथ- 3
एक्टिव केस 71790
रिकवर्ड 434
इंफेक्शन रेट- 12.70 प्रतिशत
रिकवरी रेट- 94.34
अब तक कुल पॉजिटिव मरीज- 98782
स्वस्थ हुए मरीज- 93194
राज्य से बाहर ट्रांसफर- 3501
कुल मौत- 279