देहरादून(ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोविड के नए वेरिएंट के साथ स्वाइन फ्लू और एन्फ्लुएंजा को लेकर भी जांच की जा रही है। दून मेडिकल कॉलेज के साथ दून में 8 प्राइवेट लैब को इन टेस्ट के लिए मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अन्य लैब संचालकों को भी आमंत्रित किया गया है। वे भी कोविड टेस्ट के लिए मंजूरी ले सकते हैैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकें।

प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बेड रिजर्व
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी सरकारी हॉस्पिटल के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बेड रिजर्व करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नए वेरिएंट के टेस्ट के लिए 8 प्राइवेट पैथोलॉजी को परमिशन दी गई है।

बुखार हो सकता है कोरोना, स्वाइन फ्लू और एनफ्लूएंजा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट के साथ इन दिनों स्वाइन फ्लू और एनफ्लूएंजा को लेकर भी जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक एनफ्लूएंजा के दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि, कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 और स्वाइन फ्लू की जांच की गई है। लेकिन, अब तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। सोमवार को भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर 12 लोगों की सैैंपलिंग की गई। लेकिन, अब तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। इसके साथ ही एहतिहातन अब तक 18 लोगों की ही कोविड जांच की गई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिनोम सीक्वेंसिंग भी की जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इसकी सुविधा दी गई है।

बढ़ाई गई ओपीडी और डॉक्टर्स
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में फ्लू ओपीडी को बंद किया गया था। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हॉस्पिटल में फ्लू ओपीडी बढ़ाई गई हैं। अब फ्लू ओपीडी 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। इसके साथ ही फ्लू ओपीडी में चार फिजिशियन की ड्यूटी लगाई गई है।


अब तक सीमित व्यवस्था के चलते जांच कम हो रही थी। लेकिन, अब सरकारी और प्राइवेट लैब्स में जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ओपीडी का भी समय बढ़ाया गया है। प्राइवेट लैब को भी कोरोना जांच के लिए परमिशन दी जा रही है। जिससे एहतियातन समय पर जांच हो सके।
डॉ। चंदन सिंह रावत, एसीएमओ देहरादून

dehradun@inext.co.in