देहरादून (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में 13 हजार 468 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 13 हजार 447 की रिपोर्ट निगेटिव है। कोरोना संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही है। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 15 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा व हरिद्वार में दो-दो और पौड़ी गढ़वाल व रुद्रप्रयाग में भी एक-एक मरीज मिला है। बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, 43,183 व्यक्तियों को लगा टीका
राज्य में 953 केंद्र में 43 हजार 183 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 76 लाख 67 हजार 630 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 56 लाख 48 हजार 294 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 46 लाख 51 हजार 358 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 31 लाख 17 हजार 588 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।