देहरादून, ब्यूरो: फिलहाल, विभाग इनसे निपटने के लिए अपनी मुस्तैदी का दावा कर रहा है। इधर, डेंगू को लेकर एहतियात बरतते हुए ब्लड बैैंकों ने प्लेटलेट्स स्टोर करनी शुरू कर दी हैैं। लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए अवेयर किया जा रहा है, हालांकि दावा किया जा रहा है कि ब्लड बैैंकों में पर्याप्त ब्लड मौजूद है ऐसे में कमी नहीं होगी।

एक दिन में कोरोना के 111 केस
जिलेवार कोरोना के नए मामलों में देहरादून सबसे आगे है। ट्यूजडे को दून में 111 नए केस सामने आए। जबकि, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 2, चमोली में 0, चंपावत में 0, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 11, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 2, यूएसनगर में 4 व उत्तरकाशी में 3 कोरोना के नए केस मिले हैं। बताया जा रहा है कि गत साढ़े चार महीने से अधिक समय में यह पहला मामला है, जब अकेले दून में एक दिन में सौ से ज्यादा कोरोना के नए केस मिले हैं।

कोरोना पर एक नजर
-राज्य में आए कोरोना के नए मामले--148
-रिकवर हुए ---152
-एक्टिव केसेस--666
-पॉजिटिव रेट--9.37 परसेंट
-रिकवरी रेट---95.45 परसेंट

विभागी ने शुरू की व्यवस्थाएं
-कॉलिंग शुरू
-हफ्तेभर तक आइसोलेशन
-मास्क लगाने पर जोर
-पब्लिक अवेयरनेस

गाइडलाइन फॉलो करने की अपील
सीएमओ डॉ। मनोज उप्रेती ने स्पष्ट किया है कि बदलते मौसम में कोरोना के नए केसेस आना नॉर्मल है। लेकिन, इस पर एहतियात बरतने की जरूरत भी है। उनका कहना है कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जो केसेस सामने आ रहे हैं वे माइल्ड सिमटम्स हैं। ऐसे केसेस सामने आने के बाद लोगों को बुजुर्गों व बच्चों से दूरी बनाकर रखनी होगी। बताया कि फिलहाल कंटेनेमेंट जोन की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है।


लगातार सरकारी संस्थानों में मिल रहा लार्वा
दून में लगातार स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के दौरान डेंगू का लार्वा मिल रहा है। हालांकि, विभाग इसको मच्छर का लार्वा बता रहा है। लेकिन, विभाग की टीम ने ट्यूजडे को 65 घरों का सर्वे किया। इनमें से 7 स्थानों पर लार्वा पाया गया। जिसको विभागीय टीम ने वहीं पर नष्ट कर दिया। विभाग की ओर से लोगों को लगातार अवेयर किया जा रहा है।

हॉस्पिटलों में भी किया गया सर्वे
-दून हॉस्पिटल
-जिला अस्पताल कोरोनेशन
-गांधी शताब्दी अस्पताल
-चंदरनगर

अलर्ट मोड में ब्लड बैंक
डेंगू के खतरे को देखते हुए ब्लड बैंक भी अलर्ट मोड में है। ब्लड व प्लेटलेट्स की डिमांड को देखते हुए ब्लड बैंकों ने अभी से ब्लड व प्लेटलेट्स पर जोर दिया है। स्पष्ट किया है कि शुरुआती तौर पर फिलहाल ब्लड बैंक ब्लड की कमी नहीं होने देंगे। दून सिटी में फिलहाल तीन ब्लड बैंक मौजूद हैं। जहां ब्लड डोनेशन पर जोर दिया जा रहा है। युवाओं को मोटिवेट किया जा रहा है। इंस्टीट्यूशंस पर ब्लड बैंकों की ओर से विजिट किए जा रहा है।

रोजाना 50 से 55 यूनिट ब्लड मौजूद
चकराता रोड स्थित ब्लड बैंक के सचिव डा। संजय उप्रेती के अनुसार ब्लड बैंक में वर्तमान समय में ब्लड की उपलब्धता रोजाना करीब 50 से 55 यूनिट्स तक है। जहां ब्लड सेपरेशन की भी सुविधाएं हैं। उनका कहना है कि डेंगू के खतरे को देखते हुए ब्लड लेने वालों को ब्लड देने पर जोर दिया जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के एचओडी डा। नेहा बत्रा का कहना है कि अस्पताल में रोजाना 40 यूनिट्स ब्लड की उपलब्धता है। कोशिश है कि डेंगू सीजन में ब्लड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। ब्लड लेने के लिए पहुंचने वालों को बदले में ब्लड देने के लिए कहा जा रहा है।


कोरोना के सामने आ रहे नए मामलों की असल वजह लोगों ने महामारी को लेकर प्रिकॉशन रखना छोड़ दिया है। विभाग लोगों को अवेयर करने पर जोर दे रहा है। डेंगू के लिए भी विभाग की पूरी तैयारियां हैं।
-डा। मनोज उप्रेती, सीएमओ, दून।