-आढ़त बाजार के शिफ्ंिटग मामला, व्यापारियों से दुकानों के स्वामित्व को लेकर मांगे कागजात
-चीफ सेकेट्री ने अफसरों की मीटिंग लेकर आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश
देहरादून (ब्यूरो): बाजार शिफ्ट करने से पूर्व एमडीडीए ने व्यापारियों से दुकानों के स्वामित्व को लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि दुकान आवंटन को लेकर तस्वीर साफ हो सके। एमडीडीए ने आढ़त बाजार के सभी 350 व्यापारियों को नोटिस जारी करते हुए दुकानों के स्वामित्व के दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। उधर, चीफ सेकेट्री ने इस संबंध में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आढ़त बाजार के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएस ने 15 दिन के भीतर नए आढ़त बाजार निर्माण का कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।
कार्य का बनाया जाए टाइम टेबल
चीफ सेकेट्री ने एमडीडीए के से कार्य शुरू होने से लेकर खत्म होने तक प्रत्येक स्तर पर कार्य पूर्ण होने का टाइम टेबल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जहां पर बाजार को शिफ्ट किया जा रहा है वहां सभी बुनियादी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा है। अग्निशमन आदि के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाए। चयनित जमीन का अधिक से अधिक और बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। साथ ही कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। दुकानों का आवंटन पूर्व में ही कर लिया जाए, ताकि व्यापारी को पता हो कि उसे कौन सी दुकान आवंटित है।
जाम से मिलेगी मुक्ति
लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे शहर की ट्रैफिक हालत सुधारने के लिए प्रशासन ने जो कवायद शुरू की थी वह शासन में अटक गई है। होलसेल मार्केट आढ़त बाजार को पटेलनगर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एमडीडीए को जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल यह क्षेत्र सबसे बड़ा जाम वाला क्षेत्र है, यदि यहां से यह बाजार हट जाता है, तो टै्रफिक को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा कई और प्वाइंट पर भी रोड चौड़ीकरण पर प्रशासन की तैयारी है।
145 करोड़ होंगे खर्च
आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए अब तक करीब 350 व्यापारी चिन्हित किए गए हैं। बाजार को शिफ्ट करने के लिए करीब 145 करोड़ रुपये का खर्च आ रहे है, जिसे एमडीडीए की बोर्ड बैठक में सहमति दे दी गई है।
एक नजर में आढ़त बाजार
110 साल पुराना है आढ़त बाजार
356 व्यापारी होंगे शिफ्ट
100 बाजार को बीघा जमीन पटेलनगर थाने के पीछे चिन्हित
225 करोड़ रुपये है जमीन की कीमत
33 करोड़ आएगा लैंडयूज परिवर्तन में खर्च
3.50 करोड़ रजिस्ट्री स्टांप शुल्क पर छूट मांगी है एमडीडीए ने
355 दुकानें की गई हैं शिफ्टिंग को चिन्हित
145 करोड़ रुपये का खर्च आएगा बाजार शिफ्टिंग में
15 दिन के भीतर होगा निर्माण शुरू
एमडीडीए की ओर से पटेलनगर में बनाए जाने वाले नए आढ़त बाजार का ले आउट बना लिया गया है, बताया जा रहा है कि इसमें कुछ आंशिक संशोधन होना है। इस संबंध में सभी 350 व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों से संंबंधित स्वामित्व के कागजात उपलब्ध कराने को नोटिस भेजे हैं, ताकि दुकान का साइज तय करके नए बाजार का लेआउट को फाइनल किया जाएगा। सीएस ने अगले 15 दिन हर हाल में बाजार निर्माण के निर्देश दिए हैं। सीएस द्वारा ली गई बैठक में एसीएस आनंद बद्र्धन, सचिव एसएन पांडे, डीएम सोनिका, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी और अपर सचिव विनीत कुमार मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in