देहरादून, (ब्यूरो): प्रेमनगर से आगे केहरीगांव इलाके में मुख्य सड़क के हाल बुरे हैं। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार केहरीगांव महिमा एन्क्लेव व सैनिक कॉलोनी को जोडऩे वाली एक मात्र सड़क, जो 2003-2004 में मंडी समिति की ओर से बनाई गई थी। लेकिन, 20 सालों से कोई मरम्मत नहीं हो पाई। जिस कारण सड़क के हाल-बदहाल हो गए हैं। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासी नाराजगी बनी हुई है।

इलाके में हैैं 800 परिवार

स्थानीय निवासी व सोशल एक्टिविस्ट सुबेदार मेजर (रिटा) तीरथ सिंह रावत के मुताबिक केहरी गांव में सड़क की हालत खराब होने के कारण मानसून के सीजन में सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में करीब 800 परिवार निवास करते हैं। जबकि, पढ़ाई के लिए पहुंचे करीब दो हजार स्टूडेंट्स भी यहां किराए पर रहते हैं। लेकिन, सड़क की स्थिति देखकर स्थानीय लोगों के साथ ही स्टूडेंट्स भी परेशान हैं।

12 साल से लगातार कर रहे कंप्लेन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनीवासी पिछले करीब 12 सालों से मंडी समिति, निर्माण खंड, नगर निगम, स्थानीय विधायक, पार्षद, जनप्रतिनिधियों व मुख्यमंत्री के पोर्टल के साथ ही जिलाधिकारी तक को अपनी शिकायत पहुंचा चुके हैं। लेकिन, किसी ने सड़क को लेकर इनीशिएटिव तक नहीं लिया और गेंद दूसरे के पाले में डाल रहे हैं। ऐसे में इलाकेवासी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे

सैनिक महिला रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत के मुताबिक सड़क के खस्ताहाल के चलते रोजाना इलाके में 5 से लेकर 6 लोग चोटिल हो रहे हैं। जबकि, आए दिन वाहनों को आगे-पीछे के चक्कर में झगड़े भी हो रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने सरकार से मांग की है कि सड़क की मरम्मतीकरण का काम किया जाए। ऐसा न होने पर वे आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

dehradun@inext.co.in