देहरादून (ब्यूरो) राजधानी दून में घरेलू गैस (एलपीजी) के एक्सपायरी डेट के सिलिंडर डिस्ट्रीब्यूशन के मामले सामने आ रहे हैं। एमडीडीए कॉलोनी कांवली रोड निवासी पीएस रांगड़ ने इस मामले में डीएसओ को कंप्लेन की है। कंप्लेन में कहा गया है कि वह भारत पेट्रोलियम के कंज्यूमर हैं। उनके यहां अमरदीप गैस एजेंसी गैस सप्लाई करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी ने एक्सपायरी सी-23 का सिलिंडर डिलीवर किया है। सिलिंडर यूज करने के दौरान अचानक एक्सपायरी होने की शंका हुई, उन्होंने चेक किया, तो गैस सिलिंडर एक्सपायरी डेट का निकला, जिसे तुरंत हटाया गया। इसकी उन्होंने भारत पेट्रोलियम को ऑनलाइन कंप्लेन भी की है।
धमकी और कंप्लेन वापसी का दबाव
कंज्यूमर का कहना है कि शिकायत करने के बाद कंपनी को गलती मानने के बजाय उल्टा उन्हें धमकाया जा रहा है और कंप्लेन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि सिलिंडर की स्थिति बहुत खराब है। उसमें गैस भी पुरानी है, जिसके फटने के अधिक चांसेस हैं। यदि वह चेक नहीं करते तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी। पीडि़त कंज्यूमर ने कंपनी और एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ऐसे चेक करें एक्सपायरी
सिलेंडर पर ए,बी,सी,डी के साथ ईयर लिखा होता है। जनवरी से मार्च तक ए, अप्रैल से जून बी, जुलाई से सितंबर तक सी और अक्टूबर से दिसंबर तक डी श्रेणी का सिलेंडर कंज्यूमर को वितरित किया जाता है। तीन महीने बाद वैलिडिटी खत्म होने पर गैस में विस्फोट होने के चांसेस कई गुना बढ़ जाता है, जिससे बड़े नुकसान की आशंका बनी रहती है, लेकिन खास बात यह है कि कई सिलिंडर में वैधानिक चेतावनी पूरी तरह मिटी हुई, तो कई में लिखा ही नहीं गया है, जो कंज्यूमर्स के साथ धोखा है।
ऐसे बचें जोखिम से
- लेने से पहले सिलेंडर को चेक अवश्य करें
- एक्सपायरी होने पर इसे तुरंत बदलवा दें
- एक्सपायरी सिलिंडर को कतई यूज न करें
- यूज करने पर इसके फटने के ज्यादा चांसेस होते हैं
- रात को रेगुलेटर बंद करके रखें
- गैस पाइप को हर साल बदलें, इससे भी आग लगने का खतरा रहता है
एक्सपायरी सिलेंडर के डिस्ट्रीब्यूट करने का मामला संज्ञान में आया है। इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही संबंधित कंपनी और एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
केके अग्रवाल, डीएसओ, देहरादून
dehradun@inext.co.in