देहरादून (ब्यूरो) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी व डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। सीयूईटी परीक्षा स्नातक और परास्नातक दोनों पाठ्यक्रमों के लिए होती है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यह परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाती है। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को घर के करीब ही प्रवेश परीक्षा देने की सुविधा मिल सकेगी।

यह होगा प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम
सीयूईटी यूजी परीक्षा को प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर में साढ़े 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरी पाली शाम को 4 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी।

ओएमआर शीट पर होगा एग्जाम
इस साल जिन विषयों में ज्यादा छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होगा, उन्हें कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट के बजाय ओएमआर शीट पर आयोजित किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) कई स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को प्रवेश परीक्षा सेंटर के तौर पर प्रयोग करेगा। इससे ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा।

सिर्फ 6 विषय चुन पाएंगे
पिछले साल सीयूईटी परीक्षार्थियों को 10 विषय चुनने का अवसर दिया गया था, लेकिन इस साल परीक्षार्थी सिर्फ 6 विषय ही चुन सकेंगे। एनटीए के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर परीक्षार्थी पूरे 10 विकल्प नहीं चुन रहे थे। टेस्ट पेपर के विषय कम कर देने से परीक्षा केंद्र का आवंटन करना आसान हो जाएगा। इन 6 टेस्ट पेपर में 3 मूल विषय, 2 भाषाएं और एक सामान्य विषय को शामिल किया जाएगा।

यूजी की इतनी सीटें
कॉलेज सीट
डीएवी- 3815,
डीबीएस-860,
एमकेपी- 1320
एसजीआरआर कॉलेज- 680
एमपीजी कॉलेज मसूरी- 230

dehradun@inext.co.in