देहरादून, (ब्यूरो): एनएचएम की कई स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ राज्य के हर व्यक्ति को मिले। जिसके लिये योजनाओं के क्रियान्वयन व मॉनिटिरिंग के साथ ही प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिले लेवल पर सीएमओ समय-समय पर योजनाओं की समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ। धन सिंह रावत ने सैटरडे को डीजी हेल्थ मुख्यालय में एनएचएम की समीक्षा बैठक ली।

सीएमओ करेंगे मॉनिटरिंग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्टेट की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुचाने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनके धरातल पर क्रियान्वयन, मॉनिटिरिंग व प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। कहा, इसके लिए सभी सीएमओ व परियोजना के डीपीएम को निर्देश दिये हैं। बताया, एनएचएम के तहत स्टेट में करीब 28 स्वास्थ्य परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। ये भी बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिये रोड़मैप तैयार करने की जरूरत है। खुशियों की सवारी कार्यक्रम के तहत वाहनों की संख्या बढ़ाई जायेगी। कई योजनाओं की प्रोग्रेस पर स्वास्थ्य मंत्री ने नाराजगी भी जताई।

ये कुछ योजनाएं संचालित
-मोतियाबिंद का नि:शुल्क उपचार
-चश्मा वितरण
-टीबी उन्मूलन
-जननी सुरक्षा
-राष्ट्रीय बाल सुरक्षा
-राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम
-एनसीडी व कृमि मुक्त कार्यक्रम
-संस्थागत प्रसव
-तंबाकू उन्मूलन
-निशुल्क जांच
-औषधि वितरण
-आशा कार्यक्रम

dehradun@inext.co.in