देहरादून(ब्यूरो) थर्सडे को आईएमए की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर पासिंग आउट बैच के कैडेट्स ने आईएमए सॉन्ग की धुन पर कदमताल की। इस दौरान कमांडेंट ले। जनरल वीके मिश्रा ने रिहर्सल के तौर पर परेड की सलामी ली। करीब दो घंटे तक आयोजित कमांडेंट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने चैटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल की। इस अवसर पर कमांडेंट ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए बधाई
कमांडेंट ने जेंटलमैन कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे बतौर सैन्य अधिकारी सेना में शामिल होने जा रहे हैं, कैडेट्स को सैन्य परंपराओं का निवर्हन कर आगे बढऩा होगा। कहा कि सेना की प्रतिष्ठा अब उनके कंधो पर होगी। उच्च आदर्श, उत्कृष्ट युवा अफसरों के कार्यो में प्रतिबिंबित होने चाहिए। कहा कि सेना की प्रतिष्ठा अब उनके कंधों पर है। मित्र देशों के कैडेट्स को उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण में सकारात्मक ²ष्टिकोण के लिए बधाई दी। उम्मीद जताई कि वह आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान के यादगार लम्हों को समेट कर अपने साथ ले जाएंगे, जो कि मौजूदा परिपेक्ष्य में वैश्विक स्तर पर दोस्ताना माहौल के लिए जरूरी है।

65 हजार सैन्य ऑफिसर देने का बनेगा इतिहास
सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 862 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ रहा है। 9 दिसंबर की पासिंग आउट परेड के बाद 343 कैडेट्स के पास आउट हो 65,205 और मित्र देशों को 2914 सैन्य अधिकारी देने का इतिहास बन जाएगा।

dehradun@inext.co.in