देहरादून,ब्यूरो: पार्किंग की समस्या से जूझ रहे दून शहर में अब थोड़े राहत मिलने के आसार हैं। जिला प्रशासन की पहल पर दून में दो ऑटोमेटेड और एक सामान्य पार्किंग का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इन 3 पार्किंग के निर्माण से करीब 611 वाहनों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी। खास बात ये है कि जो दो ऑटोमेटेड पार्किंग मेट्रो सिटीज की तर्ज पर मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगी।

पार्किंग से जूझ रहा है शहर

दून में लगातार पार्किंग की समस्या विकराल होते जा रही है। लाखों की तादाद में मौजूद वाहनों को पार्किंग की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। यही कारण है कि कई बार वाहन चालकों को पुलिस के चालान का न केवल सामना करना पड़ रहा है। बल्कि, ट्रैफिक समस्या भी विकराल हो रही है। इसको देखते हुए डीएम दून ने गत माह सेकंड वीक में दून शहर में कुछ पार्किंग शुरू करने का फैसला लिया। इन पार्किंग में 2 ऑटोमेटेड और एक साधारण पार्किंग शामिल है। दो ऑटोमेटेड पार्किंग के लिए टेंडर जारी होने के बाद बाकायदा तीन दिन पहले से निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। बताया गया है कि इन पार्किंग में सुविधा आधुनिक तरीके की होगी। कई फ्लोर वाली पार्किंग में वाहन लिफ्ट किए जा सकेंगे।

इन इलाकों में होगी पार्किंग

-गांधी पार्क के सामने ऑटोमेटेड पार्किंग

-इस पार्किंग की वाहन क्षमता -129

-तिब्बती मार्केट के सामने ऑटोमेटेड पार्किंग

-उक्त पार्किंग की वाहन क्षमता-132

-काबूल हाउस पर वाहनों की पार्किंग क्षमता -350

नगर निगम में बनेगी ऑटोमेटेड पार्किंग

प्रशासन का दावा है कि लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या व लोगों में पार्किंग को लेकर बढ़ रही परेशानियों को देखते हुए काफी हद तक इनके निर्माण से राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि अब नगर निगम कैंपस में भी ऑटोमेटेड पार्किंग की तैयारी हैं। इसके लिए पहले ही प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। अब इस पर औपचारिकताएं होनी बाकी है। कई फ्लोर की पार्किंग से नगर निगम कैंपस में बनने वाले पार्किंग से काफी राहत मिल सकेगी।

पार्किंग प्रोजेक्ट पर एक नजर

तिब्बती मार्केट के सामने बनने वाली ऑटोमेटेड पार्किंग की लागत करीब 4.96 करोड़ रुपए आंकी गई। इसी प्रकार से गांधी पार्क के सामने बनने वाली पार्किंग की लागत लगभग 4.72 करोड़ और काबुल हाउस में बनने वाले पार्किंग की लागत करीब 2.63 करोड़ रुपए आंकी गई है।

ये होती है ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग

ऑटोमेटेड कार पार्किंग सिस्टम एक मैकेनिकल प्रणाली है। जिसे कम से कम उपलब्ध स्थान पर बड़ी संख्या में कारों को पार्क करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। ये एक मल्टीस्टोरी गैरेज की तर्ज पर होती है। जहां पर कई लेवल में वाहन पार्क हो सकते हैं। ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम रोबोट वैलेट पार्किंग के समान है। ड्राइवर को कार को एपीएस के प्रवेश क्षेत्र तक ले जाना होता है। इसके बाद कार को खाली करना होता है। ड्राइवर और सभी यात्रियों को कार से बाहर निकल जाते हैं। इसके बाद ड्राइवर पास के एक ऑटोमेटेड टर्मिनल में भुगतान करता है, उसके बाद टिकट मिलता है। जैसे ही सभी यात्री प्रवेश क्षेत्र से बाहर निकलते हैं। कार को सिस्टम से उठा लिया जाता है।

मसूरी को मिलेगी जाम से मुक्ति

जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। शहर में शटल सेवा संचालन के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मसूरी में हाथीपांव व किंक्रेग से शटल सेवा सचंालन के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से टेंडर प्रक्रिया के बाद किंक्रेग टैक्सी एसोसिएशन का चयन किया गया है। दरअसल, हिल क्वीन में आए दिन जाम की समस्या को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही थीं। जिसके बाद डीएम ने इस पर इनिसिएटिव लिया। उन्होंने हाथीपांव बैंड से किंक्रेग व मॉल रोड का पैदल भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को शटल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे।

2 कैटेगरी की होगी शटल सेवा

शटल सेवा एक में एसयूवी, इनोवा, स्कार्पियो, आर्टिका, एक्सयूवी आदि वाहन होंगे। जबकि, दूसरी शटल सेवा में सेडन, स्विफ्ट डिजायर, मारूति सियाज, होंडा एमेज, होडा सिटी, होंडा वर्ना, हुंडई ओरा शामिल होंगे।

ये होंगे रूट

-किंक्रेग पार्किंग से लाईब्रेेरी चौक

-किंक्रेग पार्किंग से पिक्चर पैलेस

-हाथीपांव से लाईब्रेरी चौक

-हाथीपांव बैंड से पिक्चर पैलेस मॉल रोड

dehradun@inext.co.in