देहरादून (ब्यूरो) दिल्ली की घटना के बाद दून में भी बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों की पड़ताल की गई। वीसी बंशीधर तिवारी के निर्देश पर अलग-अलग सेक्टर के लिए 4 टीमों का गठन किया गया। टीम ने जब पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। देखा गया कि वाहन पार्किंग के लिए बिल्डिंग्स में बनी बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, गोदाम व अन्य गतिविधियों के लिए यूज किए जा रहे हैं। ऐसे कॉम्प्लेक्स संचालकों चेतावनी के साथ नोटिस जारी किए गए।

सील होंगे पार्किंगलैस कॉम्प्लेक्स
एमडीडीए ने नोटिस जारी करते हुए बेसमेंट का दूसरा यूज करने वाले कम्प्लेक्सों को सील करने की कार्रवाई की है। इसके लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। दून में करीब 500 के करीब छोटे-बड़े कॉम्पलेक्स हैं। सूत्रों ने बताया कि करीब 5 परसेंट बेसमेंट में कोचिंग संस्थान संचालित होने पाए गए, जबकि 95 बिल्डिंग्स की बेसमेंट्स में दूसरी गतिविधियां संचालित होनी पाइ गई। जिन्हें चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। यदि निर्धारित समय में बेसमेंट खाली नहीं कि जाते हैं, तो ऐसे कॉम्प्लेक्स सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

बेसमेंट कवर, सड़क पर पार्किंग
दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुई घटना के बाद दून में व्यापक स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी गई है। शहर में कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्सेज और होटल में बेसमेंट पार्किंग का दूसरा यूज किया जा रहा है। जबकि कई काम्पलेक्सेज में पार्किंग ही नहीं है। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा न होने से लोग सड़कों पर वाहनों को पार्क करने को मजबूर हो रहे हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है। सड़क पर जाम लग रहा है।

जलभराव वाले बेसमेंट भी चिन्हित
शहर के कई बड़े कॉम्पलेक्सेज के बेसमेंट में जल भराव होने से समस्या बढ़ गई है। बेसमेंट में पानी भरने से वाहन इसमें पार्क नहीं हो रहे हैं। पब्लिक सड़कों पर वाहन खड़ा करने को मजबूर हो रही है। जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हो रहा है। एमडीडीए की टीम जलभराव वाले बेसमेंट की भी पड़ताल कर उन्हें चिन्हित करेगी।

इन बिंदुओं पर की गई थी पड़ताल
-बेसमेंट में कोचिंग संस्थान या कोई अन्य गतिविधि तो नहीं हो रही है।
-कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है या नहीं।
-बेसमेंट पार्किंग के लिए स्वीकृत है या अन्य गतिविधि के लिए।
- कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में बेसमेंट पार्किंग यूज हो रही है या नहीं।
- बेसमेंट में जलभराव होता है, तो ऐसी कॉम्प्लेक्स व होटल चिन्हित किए जाएंगे।

dehradun@inext.co.in