-सीएम ने आपदा प्रभावितों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, हर संभव मदद का दिया भरोसा

---------

धारचूला (पिथौरागढ़),

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त धारचूला के जुम्मा गांव का हेलीकाप्टर से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित जुम्मा गांव समेत सभी प्रभावित इलाकों का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। सरकार जो भी घोषणा करेगी वह धरातल पर भी नजर आएगी।

हवाई पट्टी से नियमित उड़ान

मंगलवार को प्रभावित गांव का हवाई निरीक्षण व पीडि़तों से मुलाकात के बाद धारचूला पर्यटक आवास गृह में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आपदा प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के लिए तेजी से कार्य होगा। सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की नैनी सैनी हवाई पट्टी से नियमित उड़ान के लिए प्रयास जारी हैं। क्षेत्र के लिए हेलीकाप्टर की सेवा अभी एक माह के लिए बढ़ा दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर फिर समय बढ़ाया जाएगा। क्षेत्र में तीन माह के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है। और जरूरत पड़ी तो हेलीकाप्टर से राशन पहुंचाया जाएगा।

प्रभावित परिवारों को सौंपे चेक

जिले के एलागाड़ स्थित एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावित परिवार के लोगों से मिल कर सीएम ने हालचाल लिया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। आपदा के मृतकों के स्वजनों को सोलह लाख की धनराशि के चैक वितरित किए। साथ ही एक-एक लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।

खोज कार्य जारी, नहीं मिले लापता दो लोग

रविवार की रात पिथौरागढ़ के जुम्मा गांव में बादल फटने से आई आपदा के दौरान मलबे में दब कर लापता दो लोगों का मंगलवार को भी पता नहीं चल सका है। जुम्मा के जामुनी और सिरोउडयार तोकों में खोज एवं बचाव का कार्य जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसएसबी, पुलिस, राजस्व दल मौके पर खोज कार्य में जुटे हैं। जुम्मा गांव के जामुनी और सिरोउडयार तोक में मकान ध्वस्त होने से सात लोग मलबे में दब गए थे। जिसमें से पांच शव बरामद हो चुके हैं और दो अभी भी लापता हैं।