देहरादून(ब्यूरो) सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजाधानी ही नहीं बल्कि, देश के विकास की अनूठी कहानी का एक प्रमुख भाग भी है। जहां मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वहीं, उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है। इसलिए इन दोनों के बीच परस्पर समन्वय व साझेदारी अत्यंत आवश्यक है। कहा, महाराष्ट्र विशेषकर मुंबई और उत्तराखंड एक दूसरे के पूरक हैं। कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए जहां आधुनिक तकनीक और प्रबंधकीय कौशल आवश्यक है। वहीं, आध्यात्मिक शक्ति व शांति भी बेहद जरूरी है। उत्तराखंड ने भी अपनी जीएसडीपी को आगामी 5 वर्षों में दोगुना करने का टारगेट रखा है। इसी के चलते सशक्त उत्तराखंड मिशन शुरू किया गया है। 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 भी इसी मिशन का एक विशिष्ट भाग है।

पीएम के फॉर्मूले पर इंप्लीमेंटेशन
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। बताया, अब तक के रोड शो से करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। साफ है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों के इंडस्ट्रियलिस्ट भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं। कहा, पीएम ने 2015 में प्रभावी प्रशासन के लिए प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन का जो सूत्र दिया था, सरकार उसी को आत्मसात करने का प्रयास कर रही है।

एनएसई देगी उत्तराखंड के युवाओं को फ्री ट्रेनिंग
सीएम ने मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंच कर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर एनएसई की सांकेतिक बेल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। सीएम ने 8 और 9 दिसंबर 2023 को दून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों को आमंत्रित किया। एनएसई के एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में एंटरप्रेन्योरशिप अपॉच्र्युनिटी को बढ़ाने के एनएसई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। स्टेट के सुदूरवर्ती इलाकों में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

dehradun@inext.co.in