देहरादून (ब्यूरो)। सोमवार को सीएम धामी पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने कॉलेज प्रबंधन से स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स से मिलने की इच्छा जताई और खेल मंत्री अरविंद पांडे व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ सीएम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज हॉस्टल पहुंच गए। सीएम ने स्टूडेंट्स से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सीएम ने स्पोर्ट्स कॉलेज की कैंटीन का इंस्पेक्शन भी किया। कॉलेज मैनेजमेंट को निर्देश दिए कि वे स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज तक नई बस का प्रपोजल भेजे।

शिक्षा मंत्री से मिले स्टूडेंट
डीएवी कॉलेज छात्र संघर्ष समिति ने सोमवार को यमुना स्थित उच्च शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत के आवास पर पहंुच उन्हें ज्ञापन सौंपा और शीघ्र छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की। डीएवी छात्र संघर्ष समिति के नेता हन्नी सिसोदिया व आकिब अहमद ने ज्ञापन सौंपते कहा कि पिछले दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, जिससे राजकीय, सहायता प्राप्त अशासकीय कालेजों व विवि में छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया संवैधानिक है और यह छात्रों का अधिकार भी है। इसे लंबे समय तक स्थगित नहीं किया जा सकता है। उच्च शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि पहले सभी कालेज व विवि में 60 प्रतिशत से अधिक दाखिले हो जाने चाहिए, उसके बाद संबंधित विवि के कुलपति इस बारे में निर्णय लेकर सरकार को अवगत कर सकते हैं। सरकार छात्रों की मांग पर विचार कर रही है।

derhadun@inext.co.in