देहरादून (ब्यूरो) सोमवार को परेड ग्राउंड युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम ने युवाओं को कई सौगात दी। सरकार की ओर से युवाओं के लिए विभिन्न विभागों की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराए जाने के लिए आईटीडीए की ओर से युवा उत्तराखंड एप डेवलप की गई है। युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी व आवेदन के लिए सभी जिलों में सेवायोजन कार्यालयों में रोजगार केंद्र विकसित करने की भी सीएम धामी ने घोषणा की। पहले चरण में देहरादून और उधमसिंह नगर के सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार कार्यालय शुरू किए गए हैं।

17 कैंडीडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवा महोत्सव के मौके पर रोजगार मेलों के जरिये चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में करीब एक हजार कैंडीडेट्स को सरकार की ओर से अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा चुके हैैं। सीएम ने इस दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से लगाई गई एग्जिबिशन का इंस्पेक्शन भी किया।

देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर
युवा महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा संपन्न और सामर्थ्यवान हैं, बल्कि वे हार्डवर्किंग भी हैैं। अनेक क्षेत्रों में उत्तराखंड की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। सीएम ने कहा कि देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी मजबूत नींव युवा ही हैं। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत अपने युवा साथियों की सहायता और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। महोत्सव में कौशल विकास व सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड के विधायक खजानदास, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, कौशल विकास विभाग के सचिव विजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in