- शहर में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने का काम तेजी से शुरू
- परियोजना के तहत बिछाई जानी है 243 किमी। सीवर और पेयजल लाइन

देहरादन, ब्यूरो: यही नहीं सीवर-पेयजल के लिए खोदी जाने वाली सड़कों का तत्काल अस्थाई ट्रीटमेंट कर रोड को चकाचक बनाया जाएगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) पोषित परियोजनाओं पर करीब 317 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बरसात समाप्त होने के बाद सीवरेज के साथ-साथ पेयजल, ड्रेनेज और सड़क सुधार के काम दु्रत गति से शुरू कर दिये गए हैं। अगले तीन साल में बंजारावाला, मोथरोवाला और केदारपुर क्षेत्र सभी शहरी सुविधाओं से लैस हो जाएंगे।

निर्धारित डेटलाइन से पहले कार्य पूरा करने का लक्ष्य
यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय तिवारी ने बताया कि बंजारावाला एरिया को तीन बड़े पैकेजों में विभाजित कर प्रोजेक्ट की कार्ययोजना तैयार की गई है। इन तीनों ही पैकेजों में 123 किमीटर सीवरेज, 120 किलोमीटर पेयजल के साथ ही आवश्यकतानुसार ड्रेनेज नेटवर्क का कार्य किया जाना है। ये सारे काम अगले तीन साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता को जल्द परियोजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए निर्धारित अवधि से पहले कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दौड़वाला में बनेगा 11 एमएलडी का एसटीपी
सीवरेज के संशोधन के लिए दौड़वाला में 11 मीलियन लीटर डेली (एमएलडी)का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण किया जाना है।

बिछ गई 40 किमी। सीवर लाइन
उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) के अंतर्गत नवीन एडीबी वित्त पोषित परियोजना (यूआईआरयूडीपी) के प्रस्तावित हैं। बंजारावाला, मोथरोवाला और केदारपुर के आंशिक भाग में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज और सड़क सुधार समेत कई अन्य कार्य शुरू कर दिए गए हैं। परियोजना के तहत अभी तक 40 किलोमीटर सीवर लाइन बिछा दी गई है।

सड़कों के रिस्टोरेशन का काम शुरू
सीवर और पेयजल के लिए खोदी जानी वाली सड़कों पर महीनों तक गड्ढे नजर नहीं आएंगे। खोदी गई सड़कों का तत्काल अस्थाई रूप से सड़क सुधार कार्य किया जा रहा है। परियोजना के तहत बंजारावाला में गीतांजलि एनक्लेव, शिवम विहार, तरूण विहार, अनिकेत विहार, नागेंद्र सकलानी मार्ग, कन्हैया विहार, राजेंद्र विहार, मोनाल एनक्लेव और शवपुरी कालोनी आदि क्षेत्रों में सीवर और पाइप लाइन बिछाने के बाद अस्थाई रूप से सड़क सुधार के कार्य शुरू कर किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य कंपलीट होने के बाद सड़कों को पूर्व की भांति बनाया जाएगा।

इस टोल फ्री नंबर पर करें कंप्लेन
यूयूएसडीए ने निर्माण स्थलों पर पब्लिक को होने वाली परेशानी के लिए 18001804159 टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। समस्या के तत्काल समाधान के लिए टोल फ्री नंबर पर सुझाव भी दे सकते हैं।

एडीबी पोषित परियोजनाओं का काम निर्धारित अवधि से पहले करने का लक्ष्य रखा गया है। पब्लिक को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जहां टोल फ्री नंबर जारी किया गया है वहीं सीवर के साथ-साथ पेयजल लाइन बिछाकर सड़क का टैंपरेरी रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है।
संजय तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, यूयूएसडीए, देहरादून
dehradun@inext.co.in