-श्री टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा में ट्रैफिक पुलिस का प्लान पूरी तरह दिखा फेल
-मुख्य मार्ग बंद होने के कारण लोगों ने वैकल्पिक व संपर्क मार्गों का लिया सहारा

देहरादून (ब्यूरो): हर तरफ जाम ही जाम नजर आने के बाद लोगों ने गली-मोहल्लों के संपर्क मार्गों का भी सहारा लिया, लेकिन, वे भी पैक रहे। सुबह से लेकर शाम तक यही हाल रहा। दरअसल, श्री टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा के लिए पुलिस ने दो दिन पहले ही ट्रैफिक प्लान तैयार कर दिया था। लेकिन, इसके क्रियान्वयन के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाए और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था धराशाई नजर आई।

सुबह से ही हालात खराब
मंडे को सहारनपुर रोड पर शिवाजी धर्मशाला से निकली शोभायात्रा के कारण वैसे सुबह करीब 10 बजे से ही ट्रैफिक जाम के हाल नजर आने लगे थे। लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ते गया, स्थितियां बदतर होती गईं। इस बीच ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस का प्लान भी चौपट नजर आने लगा। मुख्य मार्ग जहां पूरी तरह पैक नजर आए। वहीं, संपर्क मार्गों के हाल भी ट्रैफिक के कारण बदतर होते गए। स्थिति ये रही कि पटेलनगर में महंत इन्दिरेश से लेकर कारगी चौक पार करने में डेढ़ घंटे का वक्त लग गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में ट्रैफिक के क्या हाल रहे होंगे। वाहन चालक जो जहां पर था, वहीं पर खड़ा नजर आया। एंबुलेंस तक जाम में फंसी नजर आईं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा भी बंद कर दी गई। जिससे आईएसबीटी व रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को पैदल ही निकलना पड़ा।

टपकेश्वर शोभायात्रा पर एक नजर
-शोभायात्रा का समय शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड से निकलने का समय सुबह 10 बजे था, लेकिन करीब पौन घंटे लेट निकली।
-शोभायात्रा के निकलने से पहले ही लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर से बस, विक्रम, कार, ई-रिक्शा का रोक दिया गया।
-इससे आईएसबीटी से सिटी की ओर आने के लिए कोई भी सार्वजनिक परिवहन सेवा नहीं चल पाई।
-अन्य प्रदेशों व जिलों से आने वालों को दून अस्पताल, तहसील, कचहरी व रेलवे स्टेशन तक जाने को लिफ्ट मांग कर व पैदल जाना पड़ा।
-पुलिस ने लालपुल तिराहे से सहारनपुर चौक की तरफ कार का प्रवेश भी कर दिया प्रतिबंधित।
-शहर की सड़कों के ये हाल, सुबह दस बजे से साढ़े 11 बजे तक वाहन जहां के तहां फंसे रहे।
-सहारनपुर मार्ग पर जो दुपहिया जैसे-तैसे भूसा स्टोर तक पहुंचे, पुलिस ने आगे जाने पर मनाही कर दी।
-स्थिति पलटन बाजार में उस वक्त और बुरी हो गई, जब हर संपर्क मार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया, वाहन चालक भटकते रहे।
-शाम तक शहर में बनी रही यही स्थिति, लोगों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिखा आक्रोश।
-दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के वक्त ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ गई, शोभायात्रा के आसपास 3 से 4 किमी तक लगा रहा जाम।

इन इलाकों में लगा रहा जाम
पटेलनगर, चकराता रोड, राजपुर रोड, सहारनपुर रोड के गांधी रोड, ङ्क्षप्रस चौक, मंडी, जीएमएस रोड, कारगी चौक, रिस्पना पुल, अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज, देहराखास रोड, लक्खीबाग, कांवली रोड, झंडा बाजार व पलटन बाजार इलाकों में दिनभर जाम से बुरे हाल रहे। यहां तक कि लालपुल-कारगी मार्ग पर कई एंबुलेंस करीब पौन घंटे फंसी रहीं।
dehadun@inext.co.in