- पेयजल निगम ने किया पथरीबाग चौक से ट्रंक सीवर लाइन का काम शुरू
- करीब 3 लाख आबादी को मिलेगा लाभ, साथ-साथ की जा रही रोड लेवलिंग

देहरादून, (ब्यूरो): वर्षों पुरानी ये सीवर लाइन अब लोगों के लिए सिरदर्द नहीं बनेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना और राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत पेयजल निगम के दून डिविजन ने ट्रंक सीवर लाइन निर्माण का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया है। अगले छह माह में परियोजना का काम पूरा हो जाएगा। करनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक, सहरापुर रोड, कांवली रोड, भंडारी बाग और पथरीबाग समेत कई क्षेत्रों की सीवर लाइनें ट्रंक सीवेज से कनेक्ट हो जाएंगी, जिससे इन जगहों को सीवर चैंबर के बार-बार चोक होने से राहत मिलेगी।

जर्जर हो चुकी हैं सीवर लाइनें
शहर के सबसे पलटन बाजार, धामावाला, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, राजा रोड, प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, कांवली रोड, भंडारी बाग आदि क्षेत्रों में 20 से लेकर 30 साल पुरानी सीवर लाइनें बिछी है, जो जर्जर हो चुकी है। ऐसे क्षेत्रों में बार-बार सीवर ओवरफ्लो की समस्या आ रही है। ये ट्रंक लाइन से कनेक्ट होने के बाद इन क्षेत्रों में सीवर समस्या खत्म हो जाएगी।

पुरानी लाइन भी जुड़ेगी
पेयजल निगम दून डिविजन के कनिष्ठ अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि करनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक ट्रंक सीवर लाइन का काम पूर्व में अधूरा छोड़ दिया था। काम न करने पर कंपनी को इस कार्य से हटा दिया था। अब यह काम पेयजल निगम की दून शाखा को सौंपा गया है। योजना पर 21.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले माह 28 मार्च को मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने परियोजना का संयुक्त रूप से भूमि पूजन का काम किया था।

3.1 किमी का है सीवेज वर्क
अग्रवाल धर्मशाला से भूसा स्टोर तक 1.2 किमी। लंबी ट्रंक सीवर लाइन को 700 एमएम डाया और करीब 2.52 किमी। लंबी ट्रंक लाइन भूसा स्टोर से पथरीबाग चौक तक 900 एमएम डाया के साथ बिछाई जा रही है। दोनों लाइनों की लंबाई 3.1 किमी। है।

ट्रैंच लैस टेक्नोलॉजी से होगा काम
पेयजल निगम के सहाक अभियंता भारती रावत ने बताया कि आउट ऑफ फॉल सीवेज का यह काम ट्रंक लैस टेक्नोलॉजी से होगा। उन्होंने बताया कि प्रिंस चौक से भूसा स्टोर तक ट्रैंच लैस टेक्नोलॉजी और भूसा स्टोर सेभंडारीबाग पथरीबाग चौक तक ओपन कट मैथड के साथ लाइन बिछाई जा रही है। ट्रंक लाइन के आस-पास के कई क्षेत्रों में पुरानी जर्जर ब्रांच सीवर लाइनें आउट फॉल सीवेज से जुडऩे पर उनकी सीवर की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह काम गाजियाबाद की एमएस लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है। यह ट्रंक सीवर लाइन पथरीबाग चौक के बाद पूर्व में बिछी सीवेज लाइन से कनेक्ट होकर कारगी में 68 एमएलडी के एसटीपी में मिलकर सीवर का शोधन होगा।

इन इलाकों को मिलेगा लाभ
सर्वे चौक
लैंसडाउन चौक
दर्शन लाल चौक
तहसील चौक
प्रिंस चौक
धामावाला
पलटन बाजार
सहारनपुर रोड
सहारनपुर चौक
कांवली रोड
माताबाग
भंडारी बाग
सिंगल मंडी
लक्कड़ मंडी
मुस्लिम कॉलोनी
पथरीबाग चौक

पथरीबाग चौक से ट्रंक सीवर लाइन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे शहर की बड़ी आबादी की सीवर समस्या खत्म हो जाएगी। पब्लिक को परेशानी न हो इसके लिए पहले दिन खोदी रोड को साथ-साथ अगले दिन लेवलिंग और ड्रेसिंग किया जा रहा है। योजना को तय समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
हेम चंद्र जोशी, अधिशासी अभियंता, दून डिवीजन, पेयजल निगम, देहरादून
dehradun@inext.co.in