आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने लांच की प्रतियोगिता, 5 मानदंडों पर होगा आकलन

देहरादून, 19 जनवरी।
सिटी को बेहतर करने की प्रेरणा देने के लिए जिस तरह केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी कॉम्पिटीशन शुरू की थी। उसी तर्ज पर अब सिटी ब्यूटी कॉम्पिटीशन शुरू की गई है। इस कॉम्पिटीशन को भी आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने लांच किया है। डीएम व नगर निगम प्रशासक सोनिका के मुताबिक कॉम्पिटीशन का उद्देश्य शहरों और वार्डों की ओर से किए गए गए परिवर्तनकारी प्रयासों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

दून को अच्छी रैंक की उम्मीद
प्रेस बयान में डीएम सोनिका ने कहा कि नगर निगम दून ने भी कॉम्पिटीशन में भाग लिया है। इसमें भाग लेने वाले शहरों का मूल्यांकन पांच मानदंडों पर किया जाएगा। जिसमें पहुंच, सुविधाएं, गतिविधियां, सौंदर्यशास्त्र और पारिस्थितिकी जैसे मानदंड शामिल हैं। इसके तहत वाटरफ्रंट, हरित स्थान, पर्यटक/विरासत स्थान, बाजार/वाणिज्यिक स्थान सहित चार श्रेणियों में बनाए गए स्थलों का आकलन होगा। असाधारण काम करने वाले शहरों व वार्डों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके बाद चयनित प्रविष्टियों को नेशनल लेवल के लिए भेजा जाएगा। बताया गया है कि शहरी विकास मंत्रालय सभी प्रविष्टियों का गहन आकलन थर्ड पार्टी से करवाएगा। जिसके परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जाएंगे। जिलाधिकारी व प्रशासक सोनिका ने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता में दून को च्च्छी रैंक मिलने की उम्मीद की जा रही है।

प्वाइंटर्स::
नगर निगम ने भेजी हैं 11 प्रविष्टियां
-गांधी पार्क
-परेड ग्राउंड
-दून क्लब
-एमकेपी वार्ड
-दरबार साहिब
-वसंत विहार वार्ड
-रोबर्स केव
-देहरादून जू
-पैसिफिक माल
-खलंगा