देहरादून (ब्यूरो) : अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से सस्टेनेबल इनोवेटर्स एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहरभर के तमाम स्कूलों के स्टूडेंट्स अपने साइंस मॉडल्स को प्रदर्शित करेंगे। एग्जिबिशन का आयोजन सहारनपुर रोड स्थित होटल वायसरॉय इन होटल में सुबह 10 बजे से होगा।
एक्सपट्र्स करेंगे मूल्यांकन
एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स की ओर से प्रदर्शित किए गए साइंस मॉडल्स का जूरी की ओर से तमाम क्राइटेरिया में मूल्यांकन किया जाएगा। सभी क्राइटेरिया में उत्कृष्ट साइंस मॉडल्स तैयार करने वाले स्टूडेंट्स का विजेता के रूप में चयन होगा। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को मंच देने के लिए आयोजित सस्टेनेबल इनोवेटर्स के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस तरह हुआ चयन
सस्टेनेबल इनोवेटर्स के तहत प्रतिभाग करने के लिए प्रदेशभर के स्कूल्स को इनवाइट किया गया। स्कूलों से साइंस एग्जिबिशन के लिए मिली एंट्री का जूरी की ओर से विभिन्न क्राइटेरिया के तहत मूल्यांकन किया गया। इसी के तहत 40 टीमों के साइंस मॉडल्स को चयनित किया गया। अब ये मॉडल्य बुधवार यानि 31 जनवरी को प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस इनोवेशन को लेकर स्टूडेंट्स में भी खासा उत्साह है।
आयोजन स्थल-
-सहारनपुर रोड होटल वायसरॉय इन
दिन- बुधवार यानि 31 जनवरी, 2023
समय- सुबह 10 बजे से।
ये हैं जूरी मेंबर्स
-डा। बृज मोहन शर्मा, साइंस इनोवेटर व साइंस कम्यूनिकेटर, चीफ, स्पैक्स।
-डा। एससी जैन, साइंटिस्ट, डीआरडीओ, देहरादून।
dehradun@inext.co.in