देहरादून (ब्यूरो) वर्कशॉप में 260 प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट ने प्रतिभाग किया। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आये दिन बच्चों के साथ अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। बच्चों के शोषण, बालश्रम के मामले सामने आ रहे हैैं। ऐसे में बच्चों का जागरूक होना जरूरी है। कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुरुकुल शिक्षा, सनातन धर्म की शिक्षा के साथ ही बच्चों को नैतिक शिक्षा देने और आत्मरक्षा का बोध कराने की जरूरत है।

हेल्पलाइन की दी जानकारी
बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि समय-समय पर बच्चों के लिए स्कूल में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। बच्चों को इस दौरान आरटीई, पोक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, आयोग की ईमेल आईडी की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, आयोग के अनुसचिव डा एसके सिंह, आशुतोष भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, अनुराग भदौरिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, पुलिस साइबर क्राइम, डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य, विभिन्न विद्यालयों के निदेशक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in