देहरादून (ब्यूरो) बताया गया है कि एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध कैश की रोकथाम के लिए प्रभावी चेङ्क्षकग के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने सेलाकुई से बरेली के दो लोगों को 104 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम फुरकान निवासी राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर और मोहम्मद फरमान निवासी ग्राम नौगांव थाना फरीदपुर जनपद बरेली बताया। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। एसपी रूरल के मुताबिक बरेली के दोनों ड्रग पैडलर शॉर्टकट में पैसा कमाने के लालच में मादक पदार्थों की तमाम क्षेत्रों में तस्करी करते थे। दोनों आरोपी स्मैक को बरेली से खरीदकर दून के इंडस्ट्रियल एरिया व एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को बेचने के लिए आए थे।

देर रात चेकिंग, 51 पेटी शराब पकड़ी
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर भी सख्ती तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने वेडनसडे को करीब 3 लाख रुपए की शराब के साथ 3 आरोपियों को दबोचा। इन आरोपियों से 51 पेटी शराब बरामद की। इनमें 35 पेटी देशी और 16 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है। रायवाला थाना क्षेत्र में देर रात चेकिंग के दौरान देर रात तीन पानी पुलिया के अंडर पास निर्मल अस्पताल से जाने वाली पुरानी रोड के पास से बिना नंबर की ऑल्टो कार रोकी। जिसमें अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे शराब को ऋषिकेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में जॉनी कुमार, हरियाणा, बासुदेव प्रजापति व नेपाल सिंह बिजनौर शामिल रहे।

सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर
चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को अब सोशल मीडिया अकाउंट की न केवल जानकारी देनी होगी। बल्कि, उस पर चुनाव आयोग की भी पैनी नजर रहेगी। दरअसल, सरकारें व पार्टियां भी अपने कार्यों को लोगों तक अपनी अपनी बातें पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा यूज करती हैं। ऐसे में इसका मिसयूज न हो, इसके लिए आयोग ने इस पर अपनी निगाह रखनी शुरू कर दिया है। इसके लिए प्रत्याशियों से चुनाव आयोग पूरी डिटेल भी मांग रहा है। इसके लिए चीफ इलेक्शन ऑफिस के निर्देशों के क्रम में हर डिस्ट्रिक्ट में एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी) गठित की गई है। वहीं, बताया गया है कि आयोग इंटनरेट मीडिया के वेबसाइट व पोर्टल पर भी इस बार खास नजर रखेगा।

दुविधा में हेल्पलाइन 1950 पर करें संपर्क
चीफ इलेक्शन ऑफिसर डा। बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। वोटिंग लिस्ट में कारणवश नाम रह गया हो तो स्वीप पोर्टल में नाम दर्ज कराया जा सकता है। सीईओ ने ये भी कहा कि वोटिंग व बूथ की समस्या के समाधान के लिए वोटर सर्च पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है।

dehradun@inext.co.in