देहरादून ब्यूरो। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यह गिरोह पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट के जरिये लोगों से ई-मेल या टेलीफोन और सोशल साइट्स के संपर्क करता था। लोगों को वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करता था। गिरोह ने पवनहंस राइड डॉट कॉम नाम से एक फर्जी वेबसाइट तैयार की थी। इसी के जरिये लोगों को ई-मेल भेजे जाते थे।
दून निवासी ने ठगे 9 लाख
इस ठग गिरोह ने देहरादून के इन्दर रोड निवास निपुण शारदा से भी 9 लाख की ठगी की थी। पीडि़त ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी कि अज्ञात लोगों ने उन्हें फोन कर वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का झांसा दिया था और पवनहंस राइड नाम की वेवसाइट के जरिये बुकिंग करवाकर 9 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल किये गये मोबाइल नम्बर और उन खातों की जानकारी हासिल की, जिनमें पीडि़त से अमाउंट जमा करवाई गई थी।
दो ठग दबोचे
पेटीएम नंबर और बैंक अकाउंट के आधार पर आखिरकार पुलिस दो आरोपियों तक पहुंच गई। अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन और रवि कुमार को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन और 18 एटीएम कार्ड के अलावा विभिन्न कम्पनियों के सिम बरामद किये गये। 12 मोबाइल फोन इस्तेमाल किये जाने से एसटीएफ को शक है कि आरोपी देश के कई अन्य राज्यों में इस तरह की ठगी कर रहे थे। पुलिस इस बारे में अन्य राज्यों की पुलिस से जानकारी शेयर कर रही है। एसटीएफ को अंदेशा है कि पर्यटन के नाम पर ठगी करने वाला यह एक बड़ा गिरोह हो सकता है।
ऐसे करते थे ठगी
आरोपियों ने पर्यटन के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार की थी। इस साइट पर वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सेवा के लिए गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क करते थे। पीडि़तों से व्हाट्सएप चैट कर रेट लिस्ट भेजकर हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर अमाउंट विभिन्न वॉलेट और बैंक अकाउंट़्स जमा करवाते थे।
गिरफ्तार आरोपी
- अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन पुत्र मनोज कुमार हाल बहादुरपुर जिला पटना। स्थाई ग्राम भवानी बीवा जिला नवादा बिहार।
- रवि कुमार पुत्र स्व। मदन प्रसाद मुज्जवलपुर हाट, स्थाई ग्राम बरीथ, कतरी सराय जिला नालंदा बिहार।
बरामद सामान
- 12 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
- 18 एटीएम/डेबिट कार्ड
- 14 सिम कार्ड