-टूरिज्म विभाग कुटिया को दिए जाने को पीएम से करेगा आग्रह
-इनर लाइन समाप्त होने के बाद अधिकारियों को नीति घाटी में टूरिज्म एक्टिविटीज के निर्देश
देहरादून, टूरिज्म डिपार्टमेंट ऋषिकेश स्थित वर्ल्ड फेम चौरासी कुटिया को संचालन के लिए अपने हाथों में लेना चाहता है। इसके अलावा स्टेट में टूरिज्म एक्टिविटीज को बढ़ाने के लिए सफारी पार्क को भी डेवलेप करने पर मंथन चल रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
कुटिया वर्ल्ड लेवल पर डेवलेप होगा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्टेट में टूरिज्म एक्टिविटीज को संचालित करने के साथ ही हमें हेरिटेज स्थलों के रख रखाव पर भी ध्यान देना चाहिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया को पर्यटन की दृष्टि से डेवलेप करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पीएम से आग्रह किया जाएगा। कहा, चौरासी कुटिया एक धरोहर है। रख-रखाव के चक्कर में कुटिया जीर्ण-शीर्ण है। टूरिज्म डिपार्टमेंट को इसकी जिम्मेदारी मिलती है तो उसको वर्ड हैरिटेज के रूप संरक्षित करने के साथ दुनियाभर के टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने सफारी पार्क डेवलेप करने पर भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
म्यूजिकल ग्रुप ने ली थी महर्षि योगी से दीक्षा
ऋषिकेश में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत करीब 15 एकड़ एरिया में फैले चौरासी कुटिया महर्षि महेश योगी की तपस्थली रही है। जिसको देखने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में विजिटर्स पहुंचते हैं। वर्ल्डफेम म्यूजिकल ्रग्रुप बीटल्स के चार मेंबर्स जॉन लीनोन, पॉल नकार्टनी, जॉर्ज टेरिसन करीब 52 वर्ष पूर्व 16 फरवरी को यहां आए थे। करीब एक साल आश्रम में रहकर इन स्टार्स ने महर्षि महेश योगी से दीक्षा ली। वर्ष 1983 में चौरासी कुटिया को राजाजी नेशनल पार्क में शामिल कर लिया गया। इसके साथ यहां टूरिस्ट एक्टिविटीज को सीमित कर दिया गया। दिसंबर 2015 में राजाजी नेशनल पार्क ने कुटी को दोबारा टूरिस्ट के लिए खोला।
जीएमवीएन व केएमवीएन के मर्ज पर काम जारी रखें
पर्यटन मंत्री ने कहा कि नीति घाटी में इनर लाईन समाप्त हो गई है। इसलिए मार्च 2021 से वह टिम्बरसैण महादेव की यात्रा के साथ नीति घाटी में पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने की तैयारी की जाए। पर्यटन मंत्री ने टूरिज्म के प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियो व वीडियो का सहारा लेने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने जीएमवीन व केएमवीन के एकीकरण किये जाने की प्रक्रिया पर सीरियस काम किया जाने की बात कही।