- 15 लाख की चरस बरामद, दोनों नशा तस्कर मुजफ्फरनगर के रहने वाले
- दून में नशे की सप्लाई के लिए लंबे से निवास कर रहे थे दोनों आरोपी

देहरादून, 14 जुलाई (ब्यूरो): एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार सीएम के निर्देश पर जिले में नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी है। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इसी बीच पुलिस टीम ने 13 जुलाई देर रात मुखबिर की सूचना पर 2 चरस तस्करों को दबोचा है। बताया, कोटड़ा संतूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा संतूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इन आरोपियों से 3 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रुपए नगद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में अपना नाम अमित शर्मा व दूसरे ने अजीत बताया।

स्कूल, कॉलेज व श्रमिक थे निशाने पर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पार्टनरशिप में चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते हंै। उन्हें ग्राम जोधगढ़ पंजाब के रहने वाले सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू ने चरस उपलब्ध करायी जाती है। जिसका अच्छा खासा मुनाफा वे सीधे सतेन्द्र राणा को देते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे चरस की सप्लाई स्कूल व कॉलेजों में स्टूडेंट्स को कराते हैं। इसके अलावा उनके निशाने पर फैक्ट्री के काम करने वाले श्रमिक भी रहते हैं। जिसके बदले उन्हें अच्छे दाम मिल जाते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम को 10 हजार इनाम की घोषणा
एसएसपी ने चरस की तस्करी का पर्दाफाश करने पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में भास्कर लाल शाह, सीओ विकासनगर, पीडी भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर, एसआई दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा, एसआई मिथुन कुमार चौकी प्रभारी बिधौली, जगमोहन राणा, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जसवीर सिंह व कांस्टेबल जीएस सैनी शामिल हैं।
dehradun@inext.co.in