देहरादून (ब्यूरो) बुधवार को आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ऋषिकेश स्थित चारधाम बस ट्रांजिट कैंप पहुंचे। उन्होंने ट्रांजिट कैंप से संचालित होने वाली यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यहां बनने वाले पंजीकरण काउंटर, डोरमेट्री तथा परिसर में की जाने वाली व्यवस्थाओं को परखा। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर यात्रा से संबंधित सभी जिलों के जिला अधिकारियों से लगातार संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
खोले जाएंगे पंजीकरण काउंटर
ऋषिकेश में यात्रा बस ट्रांजिट कैंप में बने चार यात्री आवास (डोरमेट्री) को इस बार वातानुकूलित बनाया जाएगा। इसके अलावा धमों के पैदल मार्गों पर तीर्थ यात्रियों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में पर्याप्त संख्या में पंजीकरण काउंटर खोले जा रहे हैं, ताकि यहां तीर्थ यात्रियों को शीघ्र पंजीकरण मिल पाए। पंजीकरण काउंटर पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस ट्रांजिट कैंप तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर चार धाम यात्रा से संबंधित जानकारी, अपडेट, मार्गों की स्थिति तथा मौसम फोरकास्ट जारी किया जाएगा।
dehradun@inext.co.in