देहरादून, (ब्यूरो): जब भी घूमने का मन होता है, तो पहाड़ों की खूबसूरत वादियों से बेहतर कुछ और नहीं लगता। और अगर बात हो उत्तराखंड के दिल, दून की, तो ये जगह हमेशा से ही लोगों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन रही है। दून की हरियाली, ठंडी हवाएं, और यहां के नजारे किसी को भी दीवाना बना सकते हैं। यहां के फेमस वाटरफॉल जैसे गुच्चूपानी और सहस्त्रधारा, ऐतिहासिक एफआरआई की बिल्डिंग, और मौसम ये सभी चीजें लोगों को अपनी ओर खींच लेती हैं।

टूरिच्म का बदला ट्रेंड

आज के टाइम में यंग प्रोफेशनल्स के लिए जॉब सिर्फ ऑफिस तक सीमित नहीं रह गई है। अब हर कोई अपने काम और परसनल जिंदगी के बीच एक बैलेंस बनाना चाहता है। इसी सोच के चलते आजकल टूरिच्म का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा है। जहां पहले लोग साल में एक या दो बार छुट्टियां मनाने जाते थे, अब मंथली या वीकली ब्रेक लेना एक आम बात हो गई है। ये ट्रेंड सिर्फ मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि अपनी मेन्टल हेल्थ को बेहतर रखने और काम में ज्यादा प्रोडक्टिविटी लाने के लिए भी अपनाया जा रहा है। यंग जनरेशन अब समझने लगी है कि काम और निजी जिंदगी के बीच बैलेंस जरूरी है, और इसके लिए ट्रैवलिंग सबसे बढ?िा तरीका है।

कंपनियों का बदलता रवैया

कंपनियां भी अब अपने एम्प्लॉय की वेल-बीइंग को प्रायॉरिटी देने लगी हैं। कई कंपनियां ऑफिस के साथ-साथ एम्प्लॉय को वर्क-वेकेशन की फैसिलिटी दे रही हैं। इसका सबसे ब?ा फायदा ये होता है की जब वो ट्रिप से वापस जाते है तो फ्री माइंड और फुल एनर्जी के साथ काम कर पाते है, और ऐसे में उन्हें वर्क का प्रेशर भी फील नहीं होता है।

ऑफिस ट्रिप्स का नया क्रेज

जॉब कल्चर में टूरिच्म का क्रेज अब सिर्फ व्यक्तिगत स्तर तक सीमित नहीं है। अब तो ऑफिस टीमें भी दून की पहाड?िों में छुट्टियां प्लान कर रही हैं। ऑफिस ट्रिप्स का चलन इतना बढ़ गया है कि हर महीने लाखों लोग यहां आते हैं। गुच्चूपानी, सहस्त्रधारा जैसे वाटरफॉल्स पर मस्ती करने से लेकर एफआरआई की ऐतिहासिक इमारत देखने तक, ये जगहें प्रोफेशनल्स के बीच बहुत पॉपुलर हो रही हैं। इन ऑफिस ट्रिप्स का एक फायदा ये भी है कि काम का बोझ हल्का होता है और टीम के साथ नई जगहों को एक्सप्लोर करते हुए खुद को भी समझने का मौका मिलता है।

कॉलेज स्टूडेंट्स के भी पहाडों पर आये दिल

ऑफिस और फैमिली ट्रिप्स के अलावा, अब स्टूडेंट्स भी खुद को पहाड़ों की खूबसूरती से दूर नहीं रख पाते। खासकर नवंबर से जनवरी के बीच, जब दून की वादियों में ठंड बढ़ जाती है और बर्फबारी का मजा आता है, तो दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे शहरों से स्टूडेंट्स के ग्रुप्स वीकेंड एन्जॉय करने यहां पहुंचते हैं। दोस्तों के साथ पहाड़ों में घूमना और सर्द मौसम का लुत्फ उठाना कॉलेज स्टूडेंट्स का नया ट्रेंड बन गया है।

जनवरी से अगस्त के रिकॉर्ड (2024 )

देहरादून - 808540

मसूरी - 1251536

ऋ षिकेश - 808540

सहस्रधारा - 405134

गुच्चुपानी -200512

dehradun@inext.co.in