देहरादून, ब्यूरो :
बड़े स्तर पर हुए तबादलों में डा। बीबीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध लेकर सचिव ग्राम्य विकास का प्रभार सौंपा गया है वहीं प्रभारी सचिव शहरी विकास विनोद कुमार से जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अपर सचिव सूचना रणवीर चौहान से एमडी सिडकुल, भाषा, व हिंदी अकादमी हटाया गया है। डीएम युगल किशोर पंत को एमडी तराई विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। डीएम टिहरी ईवा आशीष को नई जिम्मेदारी के तौर पर अपर सचिव पेयजल के तौर पर दी गई है। नितिन भदौरिया को अपर सचिव पशुपालन, स्वाति भदौरिया को अपर सचिव भाषा, डीएम बागेश्वर विनीत कुमार को अपर सचिव पीडब्ल्यूडी व वन विभाग का प्रभार दिया गया है, जबकि अपर सचिव ग्राम्य विकास रीना जोशी को डीएम बागेश्वर, रोहित मीणा को एमडी सिडकुल, सीडीओ दून निकिता खंडेलवाल को अपर सचिव ग्राम्य विकास का भी प्रभार दिया गया है। सीडीओ हरिद्वार सौरभ गहरवार को डीएम टिहरी बनाया गया है। नमामि बंसल को अपर सचवि तकनीकी शिक्षा, प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार, विशाल मिश्रा को सीडीओ ऊधमसिंह नगर और अपूर्वा पांडे को सीडीओ पौड़ी बनाया गया है। इसी तरह मनीष कुमार को सीडीओ पौड़ी, आकांक्षा पंवार को एमडी सीडकुल, अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा, नवनीत पांड को अपर सचिव शहरी विकास का जिम्मा सौंपा गया है।

ये पीसीएस भी बदले
ललित मोहन रयाल को अपर सचिव कार्मिक, योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है, झरना कमठान को सीडीओ दून, चंद्र सिंह धर्मशक्तू को एमडी बहुउद््देशीय विकास निगम, पीके आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर निदेशक आईटीडीए, अपर आयुक्त कर राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त ऋषिकेश का प्रभार सौंपा गया है। इस प्रकार से कई पीसीएस अफसरों के विभागों में उलटफेर किया गया है। दूसरी ओर सचिवालय सेवा के चार अफसरों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।