देहरादून, (ब्यूरो): दिल्ली में कोङ्क्षचग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव के कारण तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद दून में भी सरकारी विभाग नींद से जाग गए हैं। डीएम व प्रशासक नगर निगम सोनिका के निर्देश पर मंडे को नगर निगम की टीमों ने राजधानी में कई कॉप्म्लेक्स, कोङ्क्षचग संस्थान, निजी व सरकारी अस्पताल के साथ ही स्कूलों के बेसमेंट और कैंपस की जांच की। जिसमें 29 जगहों पर जलजमाव मिला। खास बात ये रही कि यहां डेंगू का लार्वा भी मिला। नगर निगम की ओर से इन सभी प्रतिष्ठानों का चालान कर 70 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

निगम ने 3 टीमें की गठित
सिटी में कई कांप्लेक्स ऐसे हैं, जहां बेसमेंट में व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोङ्क्षचग संस्थान और निजी पैथोलॉजी लैब आदि संचालित हो रहे हैं। सैटरडे को दिल्ली में कोङ्क्षचग संस्थान के बेसमेंट में हुई घटना के बाद सरकारी तंत्र को दून में भी बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित हो रहे कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों की जांच की याद आई। बाकायदा, आनन-फानन में मंडे को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया और ये टीमें पूरे शहर में जांच के लिए निकली।

यहां की टीमों ने पड़ताल
-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
-निमार्णाधीन
-मॉल
-कोचिंग इंस्टीट्यूट।
-नर्सरी

दोबारा जलजमाव तो कानूनी कार्रवाई
सिटी में जांच के लिए निकली नगर निगम की टीम ने कई स्थानों पर मौजूद शाङ्क्षपग कांप्लेक्स, निर्माणाधीन भवन, स्कूल, माल, कोङ्क्षचग संस्थान, नर्सरी आदि का विजिट किया। यहां तक उनके बेसमेंट में जलजमाव की स्थिति देखी। निगम की टीम ने पाया कि कई प्रतिष्ठान व निर्माणाधीन भवनों के बेसमेंट जलजमाव है। इसके बाद नगर निगम की टीम ने संबंधित प्रतिष्ठान और भवन स्वामी का चालान काटे। चेतावनी दी कि यदि बेसमेंट में दोबारा जलजमाव मिला तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

29 स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिला
टीम को आज 29 स्थानों पर जलभराव और उनमें मच्छर का लार्वा पनपा मिला। इन सभी का चालान कर 70 हजार से अधिक वसूले गए। टीम ने मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना, सफाई निरीक्षक राजेश बहुगुणा, महिपाल गहलोत, मनोज कोली, राजेश पंवार, भूपेंद्र पंवार, पुष्णा रौथाण, विश्वनाथ आदि शामिल रहे।

स्कूलों का चालान, कोरोनेशन को नोटिस
बेसमेंट व परिसर में जलजमाव की स्थिति पर नगर निगम की कार्रवाई का रवैया दोहरा रहा। जहां प्राइवेट प्रतिष्ठान व स्कूलों के चालान किए गए। वहीं, गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल कोरोनेशन में जलभराव पर नगर निगम केवल नोटिस देकर सीमित रह गया। कार्रवाई के दौरान द हेरिटेज स्कूल, कृष्णा टावर राजपुर रोड, मैसर्स कमल नर्सरी राजपुर रोड, मैसर्स आकाश इंस्टीट्यूट आदि में जलजमाव पर संचालकों का 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया। ऐसे ही अन्य जगह 500 रुपये से 1000 रुपये तक का चालान किए गए। लेकिन, सरकारी कोरोनेशन अस्पताल में जलजमाव पर केवल नोटिस थमाया गया।

इनके काटे गए चालान
अवधेश चौधरी, द हेरीटेज स्कूल, नवीन रस्तोगी कमल नर्सरी, ब्रह्म कमल चौक, अखिलेश पुरोहित, आकाश इंस्टीट््यूट, सिद्धार्थ गिरोटी क्रॉस रोड, आनंद स्वरूप गुप्ता, कृष्णा टावर राजपुर रोड, हरेंद्र बगिया, ब्रह्म कमल चौक, ज्ञानंदा स्कूल, सुभाष रोड, परवेश, चंदर रोड, तहसीन अहमद, चंदर नगर, नदीम, चंदर नगर, नंद लाल नर्सरी, हरिद्वार रोड, फुरकान अली, धर्मपुर चौक, करन नर्सरी, हरिद्वार रोड, शहजाद, चंदर नगर, महफूज चंदर नगर, यूनूस नेहरू कॉलोनी, एलजी कॉम्प्लेक्स धर्मपुर, रिपुदमन सिंह धर्मपुर, अनुज पुंडीर धर्मपुर, अमित शर्मा धर्मपुर, राजकुमार शर्मा धर्मपुर, शुभम मातावाला मार्ग, नवनीज जोगीवाला, कौशिक मोहनपुर आदि शामिल रहे।

अन्य विभागों के साथ कमेटी का गठन
नगर निगम अब बेसमेंट पर कॉमर्शियल या फिर नॉन कॉमर्शियल एक्टिविटीज संचालित करने के लिए सख्त हो गया है। नगर आयुक्त के अनुसार इसके लिए नगर निगम दूसरे विभागों खासकर यूपीसीएल, एमडीडीए व जल संस्थान जैसे विभागों का सपोर्ट भी लेगा। नगर आयुक्त गौरव कुमार के अनुसार दूसरे विभागों की मदद के लिए टेक्नीकल सपोर्ट लिया जाएगा। कहा, इसके लिए वे डीएम से भी वार्तालाप करेंगे।

dehradun@inext.co.in