देहरादून (ब्यूरो) डोभाल चौक गोलीकांड में बाहरी लोगों की संलिप्तता के बाद पुलिस ने बाहर से आकर दून में रह रहे क्रिमिनल प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए सैटरडे को कोतवाली पटेलनगर, डालनवाला और क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया। एसएसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई पिछले दो दिनों से जारी है। इसके लिए टीमों का भी गठन किया गया है। इन टीमों ने कोतवाली पटेलनगर के लोहियानगर, ब्रह्मपुरी व ब्राह्मणवाला के क्षेत्रों और कोतवाली डालनवाला के तहत करनपुर, डीएल रोड, आंबेडकर नगर, आर्य नगर, सीमेंट रोड क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए सत्यापन अभियान चलाया।
इन इलाकों में अभियान
-लोहियानगर
-ब्रह्मपुरी
-ब्राह्मणवाला
-करनपुर
-डीएल रोड
-अंबेडकर नगर
-आर्य नगर
-सीमेंट रोड
-गुरुद्वारा कॉलोनी
-टर्नर रोड
सैटरडे को कार्रवाई
पुलिस के इस अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 102 मकान मालिकों के चालान कर 10 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। इस दौरान मौके पर पहचान संबंधी कोई दस्तावेज पेश न करने वाले 73 संदिग्धों को संबंधित थानों पर ले जाकर उनसे पूछताछ कर चालान किए गए। क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में भी 3 टीमें बनाकर पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा कालोनी, टर्नर रोड आदि में निवास कर रहे बाहरी लोगों व किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। कुल 30 मकान मालिकों के चालान कर 3 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 52 संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
dehradun@inext.co.in