देहरादून,(ब्यूरो): पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिए स्वीकृत छात्रावासों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पीएम द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की धरती झारखण्ड राज्य से देश के कई राज्यों के लिए स्वीकृत जनजातीय छात्रावासों व एकलव्य आवासीय छात्रावासों का एक साथ वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। जिसमें उत्तराखण्ड के लिए स्वीकृत 3 छात्रावासों में से एक छात्रावास, जो कि विकासखंड विकासनगर के सभावाला में निर्मित किये जाने वाले छात्रावास का शिलान्यास भी सम्मिलित है।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम ननूरखेड़ा में आयोजित
पीएम की ओर से वर्चुअल किए गए शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर राज्य स्तर से कार्यक्रम को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेडा देहरादून में आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ शिक्षा मंत्री डा। धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रमों का आशातीत लाभ देश के जनजातीय भाई-बहनों तथा बच्चों तक पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता एवं प्रतिबद्वता है। इस अवसर पर राज्य के लिए स्वीकृत उक्त छात्रावास के शिलापट्ट का अनावरण व उत्तराखंड की संस्कृति के अनुरूप शुभारम्म सम्बन्धी पूजन भी शिक्षा मंत्री की ओर से किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षामंत्री के साथ त्रिपुरा के विधानसभा उपाध्यक्ष रामप्रसाद पाल व मणिपुर से बाबुल झा भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देशवासियों को सौभाग्य है कि देश में एक साथ जनजातीय समूह के कल्याण के लिए करीब 80 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ पीएम की ओर से किया जा रहा है। इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in