देहरादून (ब्यूरो) काबिना मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर उत्तराखंड राज्य में फैल रहे नशे के व्यापार को खत्म कर युवा पीढ़ी को बचाना है। स्पेशल गेस्ट दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला के भी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को याद किया। वहीं, तुलाज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आयोजित समिति का आभार जताया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। सुमिता प्रभाकर ने सरकार को सर्वाइकल कैंसर के टीके की ओर ध्यान रखते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए फ्री वैक्सीनेशन करना चाहिए। इस दौरान सामाजिक क्षेत्र के लिए रमिंद्री मंद्रवाल, जैविक खेती के लिए विमल नौटियाल, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र के लिए दीप प्रकाश नौटियाल, युवा फिल्म निर्माता वैभव गोयल व योगा के लिए रेखा रतूड़ी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राकेश डोभाल, प्रदीप कुमार, आरजे काव्या, डॉ भावना डोभाल, कपिल सामंत, दर्शन लाल, उमा नरेश तिवारी, अवधेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in